चार साल की इस बच्ची की ये खबर सुनकर हर बाप का खून खौल जाएगा, राजस्थान की शर्मनाक वारदात
rajsthan crime Baggers: एक नशेड़ी बाप ने चार साल की बेटी को भिखारियों को बेच दिया था। लेकिन बच्ची के 6 साल के भाई ने उसे वहां से निकाला। कोटा में जाकर पुलिस के सामने खुला ये शर्मनाक राज़।
ADVERTISEMENT
Rajsthan Crime : राजस्थान के जयपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। इस वाकये के सामने आने के बाद इंसानियत भी शर्मसार हो गई। किस्सा एक ऐसे पिता और उसके जुर्म का है। जिसके बारे में देख सुनकर और पढ़कर हर जिंदा इंसान बुरी तरह सिहर सकता है।
नशे के चक्कर में हो गया था बहुत उधार
जयपुर से सामने आई खबरों के मुताबिक एक शख्स ने अपनी नशेबाजी के चक्कर में ही वो घिनौना काम किया जिसके बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता। जयपुर में रहने वाला शख्स अपनी बीवी और चार साल की बेटी और छह साल के बेटे के साथ रहता था। कबाड़ी का काम करने वाला वो शख्स शराब पीने का आदी था। और अपनी इसी नशेबाजी के चक्कर में उसने कई लोगों से उधार तक ले लिया था जिसे वो किसी भी हालत में चुका नहीं पा रहा था। इसी बीच उधार मांगनें वालों ने उससे तगादा करना शुरू किया तो उस शख्स ने वो कदम उठाया जिसके बारे में कोई भी नहीं सोच सकता।
भीख मंगवाने के लिए सूदखोर को बेची बेटी
उस शख्स ने अपनी चार साल की बेटी को सूदखोर के हवाले कर दिया। और जो कहा वो और भी ज़्यादा हैरान करने वाला है। बाप ने अपनी बेटी को अपने कर्ज के एवज में कर्जदारों के हवाले करते हुएकहा कि इससे भीख मंगवाकर मेरे कर्ज के सारे पैसे वसूल कर ले। और जब पैसे पूरे हो जाएं तो वापस बेटी को उसके हवाले कर दें। हैरानी की बात तो ये है कि जिस आदमी ने उस कबाड़ी को कर्ज दिया था वो उसकी चार साल की बेटी को ले भी गया और उसे भीख मांगने के काम में लगा दिया। वो बच्ची रोज 100 रुपये भीख मांगकर लाती थी और उसके हवाले कर देती थी।
ADVERTISEMENT
बच्ची ने जब खोला मुंह तो खुला शर्मनाक राज
खुलासा हुआ है कि वो लड़की अब तक 4500 रुपये भीख मांगकर उसको दे चुकी है। इसी बीच उसका 6 साल का भाई उसे वहां से भगाकर कोटा ले गया। दोनों भाई बहन कोटा में रेलवे कॉलोनी के आस पास घूमते दिखे तो वहां के एक पार्षद ने उन्हें पकड़कर पुलिस को इत्तेला दी। पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़कर पहले पूछताछ की और फिर दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के पास पहुँचा दिया। समिति ने जब बच्चों की काउंसिलिंग करवाई तब जाकर इस घिनौनी और शर्मसार कर देने वाली बात का खुलासा हुआ।
ADVERTISEMENT