Rajasthan News: बेटे ने खाट पर पटक कर ली पिता की जान, आरोप लगाया कि पत्नी से की छेड़छाड़
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में बेटे ने खाट से पटक कर अपने पिता की जान (Son Killed Father) ले ली. पिता पर उसने आरोप लगाया कि वो उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता था.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से इंसानियत को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या (Son Killed Father) कर दी और उसके बाद पिता के शव को समाधी दे दी. हत्या के 20 दिन बाद मृतक की बेटी ने भाई के खिलाफ पिता की हत्या की रिपोर्ट दी. उसके बाद पुलिस ने शव को निकाला और पोरस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट में पेश करके उसे जेल भिजवा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
खाट पर पटकर की पिता की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामलाल ने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसके पिता ने उसकी पत्नी से गाली गलौज की और उससे छेड़छाड़ भी की. इसी के बाद उसने अपने पिता से मारपीट की और उसके बाद खाट पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद पिता को दफना दिया
पुलिस को एक शख्स की दफना देने की खबर मिली थी. मृतक की बेटी ने ही इस बात की सूटना पुलिस को दी और अपने आरोपी भाई के खिलाफ पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. हत्या की ये वारदात 10 जनवरी को हुई थी. लेकिन उस वक्त इसे सामान्य मौत मानकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ नवलराम मीणा के शव को दफना दिया गया था. लेकिन बहन को भाई पर शक हुआ और सारी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने आरोप स्वीकार लिया.
ADVERTISEMENT