दो फुफेरे भाइयों ने 11 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, मां के अस्पताल जाने व पिता की मौत से बच्ची बुआ के घर आई थी

ADVERTISEMENT

दो फुफेरे भाइयों ने 11 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, मां के अस्पताल जाने व पिता की मौत से बच्ची बुआ...
rape news
social share
google news

सतीश शर्मा की रिपोर्ट

Rajasthan News : राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप (Gangrape) की सनसनीखेज खबर आई है. गैंगरेप उसके दो नाबालिग फुफेरे भाइयों ने किया. इससे बच्ची के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लीडिंग होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई. बच्ची मजबूरी में अपनी बड़ी बहन के साथ बुआ के घर रहने आई थी. क्योंकि कई साल पहले पिता की मौत हो गई थी. मां बीमार है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसलिए दोनों बहनें कुछ दिनों के लिए अपनी बुआ के घर आईं थीं. उसी घर में रहने वाले सगे फुफेरे भाइयों ने 11 साल की बच्ची से गैंगरेप किया. साथ में ये धमकी दी की इस बारे में किसी को मत बताना. वरना तुम्हें और तु्म्हारी बहन को घर से निकाल देंगे. इसलिए बच्ची ने घरवालों के पूछे जाने पर पहले कुछ नहीं बताया. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर जब उसकी काउंसलिंग की गई तब उसने रोते हुए बताया कि फुफेरे भाइयों ने ही उसके साथ गंदी हरकत की थी. अब बच्ची की बड़ी बहन की शिकायत पर 13 और 15 साल के फुफेरे भाइयों पर पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

ज्यादा ब्लीडिंग होने से बच्ची का करना पड़ा ऑपरेशन

Girl Child Gangrape : इस घटना में बच्ची को काफी ब्लीडिंग और दर्द हो रहा था. बताया जा रहा है कि उस बच्ची को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर उसका ऑपरेशन करना पड़ा. इसको लेकर अंबामाता थाने में गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया गया है. घटना के बाद परिजन जब बच्ची को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और डॉक्टर ने काउंसलिंग की तो उसमें बच्ची ने आपबीती सुनाई. दोनों नाबालिग आरोपियों ने पीड़िता को डराया भी था कि वो किसी को कुछ बताए नहीं. इसी कारण वो अपनी बड़ी बहन से इस बारे में काफी पूछने पर कुछ भी नहीं बता रही थी. बच्ची के पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी. पीड़ित बच्ची राजसमंद की रहने वाली है. ये उदयपुर में अपनी बुआ के घर कुछ दिन के लिए रहने आई थी. पीड़िता की मां का ऑपरेशन होने के कारण परिजन उसे बुआ के यहां छोड़ गए थे. बच्ची के परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि पीड़िता की मां का 13 जून को एक हॉस्पिटल में ऑपरेशन होना था. मामले की जांच कर रही डीएसपी चेतना भाटी ने बताया कि फिलहाल मासूम अस्पताल में भर्ती है. इसके ठीक होने के बाद न्यायालय में बयान कराए जाएंगे, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜