महिला सिपाही के साथ पुलिस अफसर मना रहा था रंगरलियां, पूल में नहाने का वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

महिला सिपाही के साथ पुलिस अफसर मना रहा था रंगरलियां, पूल में नहाने का वीडियो वायरल
social share
google news

Rajasthan Police Viral Video: राजस्थान पुलिस सेवा के एक अधिकारी हीरालाल सैनी और एक महिला कांस्टेबल का पूल में बिना कपड़ों के नहाते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद दोनों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया।

पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अजमेर के ब्यावर सीओ हीरालाल सैनी (Hira Lal Saini) और जयपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में महिला के पति ने भी शिकायत दी थी। बकौल राजस्थान पुलिस सेवा के दोनों के खिलाफ नैतिक कदाचार की शिकायत पर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित किया गया।

कुंद्रा के राज़ : HOTHIT ऐप के कंटेंट सिर्फ BOLD और EROTIC ही नहीं, 100% हैं PORN, पहली बार देखिए सबूत, जानिए पूरा सच

क्राइम तक वीडियो की सत्यता प्रमाणित नहीं करता है।

ADVERTISEMENT

कब का है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो इसी साल जुलाई का बताया जा रहा है। कांस्टेबल के पति ने पुलिस का दी शिकायत में बताया है कि महिला ने 31 जुलाई 2021 को ये वीडियो अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाया है। निलंबित आईपीएस अफसर पिछले तीन साल से ब्यावर सीओ पर पर तैनात है। वहीं निलंबित महिला कांस्टेबल जयपुर में तैनात है। वो अपने बेटे के साथ रह रही है। वायरल हुए अश्लील वीडियो में पुलिस अफसर और महिला कांस्टेबल दिखाई दे रहा है। महिला के पति ने इसके चलते मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज करने की मांग की है।

ADVERTISEMENT

कितना बड़ा है वायरल वीडियो?

ADVERTISEMENT

2 मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो को लेकर महिला कांस्टेबल का पति एसपी के पास शिकायत करने गया था, पुलिस अधिकारी और महिला दोनों ने मिलकर ये वीडियो बनाया है। 2018 से ही हीरालाल सैनी ब्यावर में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर हुआ था, मगर उन्होंने ट्रांसफर अपना कैंसिल करा लिया। वीडियो वायरल होने पर उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ साज़िश है और वीडियो को काट छांट कर बनाया गया है।

अश्लीलता पर उतर आया है तालिबानी, दिनभर PORN देखते हैं रात में गैंगरेप करते हैंरूस में PORN STAR की रहस्यमय हालात में मौत, मुट्ठी में बंद मिला एक सिक्का गंदा है पर धंधा है ये...पाकिस्तान के GDP के बराबर है Porn Industry की कमाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜