राजस्थान : तौफीक काजी ने शादीशुदा लड़की को सरेआम किया Kiss, एसिड अटैक की धमकी

ADVERTISEMENT

राजस्थान : तौफीक काजी ने शादीशुदा लड़की को सरेआम किया Kiss, एसिड अटैक की धमकी
crime news
social share
google news

Churu News: राजस्थान के चुरू से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंबग ने अपनी दंबगाई दिखाते हुए बड़े ही फिल्मी स्टाइल में 23 साल की युवती को उसके परिवार और अपने दोस्तों के सामने सरेआम किस (KISS) किया. युवती ने बताया कि आरोपी उसके साथ पिछले 8 साल से रेप कर रहा था. पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी को उसके परिवारवालों ने रोकने कि कोशिश की तो उसने उसके परिवारवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को एसिड अटैक की धमकी भी दी.

8 साल तक करता रहा रेप

Rape News : पीड़िता ने बताया कि 8 साल पहले जब वह 15 साल की थी तो आरोपी तौफीक काजी जो कि उस्मानाबाद कॉलोनी का निवासी उसे जबरन अपने साथ घर ले गया. जहां उसने उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी धी और उशके साथ लगातार 8 साल तक उसके साथ रेप करता रहा. जिसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करके 45 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. इतना ही नहीं 4 महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करके एक शहर के एक होटल में बुलाया और उशे साथ रेप किया.

तेजाब फेंकने की धमकी

Crime News : पीड़िता शादीशुदा है और दो बच्चो की मां है. जब उसने आरोपी को ये सब बताया और उसे बख्सने के लिए कहा पर आरोपी कहां किसी की सुनने वाला था. हाल ही में वह जब 24 अक्टूबर को अपने ससुराल से अपने घर आई थी. तब आरोपी उसके घर के सामने आया और साथ चलने के लिए कहा जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसे कहा कि वह नहीं चली तो वो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा और उसके परिवार को खत्म कर देगा. जिसके बाद फिर भी पीड़िता ने उसे मना किया तो वह उसे घसीटने लगा और जब परिजनों ने छुड़वाना चाहा तो उसके परिवारवालों के साथ मारपीट की और उसको सरेआम KISS किया और छेड़छाड़ करने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜