अमीरों को सेक्स ऑफर देकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग से जुड़कर मोटा रकम वसूलती थी ये लेडी पुलिसवाली, जानें कैसे

ADVERTISEMENT

sex racket news
sex racket news
social share
google news

नागौर से केशराम की रिपोर्ट

Rajasthan News : राजस्थान के नागौर जिले में हनीट्रैप (Honeytrap) और सेक्स रैकेट (Sex Racket) के जाल में फंसाने वाले एक लेडी पुलिसवाली का नाम सामने आया है. ये दावा किया जा रहा है कि सेक्स रैकेट में फंसाने वाले गैंग को इसी लेडी पुलिसवाली का संरक्षण मिला हुआ था. इस बारे में अब खुलासा हुआ तो उस महिला हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. अब पूरे मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. इसकी रिपोर्ट के बाद उस महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. ये भी पता लगाया जाएगा कि इसके गैंग में कहीं और भी पुलिसकर्मी तो शामिल नहीं हैं.

आरोपी महिला हेड कॉन्स्टेबल राजकुमारी मीणा

आखिर क्या है नागौर में सेक्स रैकेट केस जिसमें महिला सिपाही हुई सस्पेंड

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Sex Racket News : ये मामला नागौर जिलेके मकराना थाने के महिलाहेड कांस्टेबल राजकुमारी मीणा से जुड़ा हुआ है. ये यौन शोषण में झूठी फंसाने वाली गैंग को संरक्षण प्रदान करती थी. पिछले दिनों एसपी राम मूर्ति जोशी को इस बारे में शिकायत मिली थी. जिसमें ये बताया गया था कि देहव्यापार में जुड़ी कुछ युवती व कुछ बदमाश गैंग चला रहे हैं. इस गैंग को पुलिस से संरक्षण मिला हुआ है. शुरुआत में ये भी पता चला कि उस महिला सिपाही का नाम हेडकांस्टेबल राजकुमारी मीणा है. लिहाजा, उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. 

Sex Racket, Photo : Crime Tak

अमीरों को टारगेट कर सेक्स का देते थे झांसा, फिर ब्लैकमेल

ADVERTISEMENT

Sex Racket Gang : जिस गैंग को महिला हेडकॉन्स्टेबल सपोर्ट करती थी वो गैंग अमीर लोगों को टारगेट करता था.  गैंग की लड़कियां उन्हें सेक्स के लिए ऑफर देती थीं. इसके बाद शारीरिक सबंध (Sex Relation) बनाती थी फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. अगर आसानी से वो शख्स पैसे नहीं देता था तो वही पुलिसवाली केस करने की धमकी देती थी. जिसके बाद मोटा पैसा वसूला जाता था. 

ADVERTISEMENT

सेक्स रैकेट का सांकेतिक फोटो

 

महिला सिपाही कई बार सेक्स रैकेट पररेड करने आती फिर पैसे वसूलती

Crime News : अमीरों से ब्लैकमेल करने के लिए महिला सिपाही कुछ लोगों के साथ उस जगह पर जाती थी जहां सेक्स रैकेट चलता था. इसके बाद उसे गिरफ्तार करने और फिर छोड़ने के एवज में काफी पैसे लिए जाते थे. इसके बाद गैंग मेंबर उस पैसे को बांट लेते थे. इसकी जानकारी मिलने पर नागौर एसपीराममूर्ति जोशी ने एकजांच कमेटी का गठन किया. रिपोर्ट मेंशिकायत सही पाई गई. जिसक बाद हेड कांस्टेबलराजकुमारी मीणा को सस्पेंडकर दिया गया. इसके साथ ही विभागीय जांच पूरी होने के बाद आगे भी बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT