Crime News: शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने की शादी की डिमांड तो बॉयफ्रेंड ने कर दिए टुकड़े
Crime News: राजस्थान के नागौर (Nagaur) में शादीशुदा बॉयफ्रेंड अपनी शादीशुदा (Love Affair) गर्लफ्रेंड के टुकड़े-टुकड़े करके मार (Murder) डाला.
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर (Nagaur) में प्रेम प्रसंग (Love Affair) में एक महिला को मौत (Murder) के घाट उतार दिया गया. हत्या की शिकार हुई महिला और आरोपी दोनों ही पहले से शादीशुदा थे. पर दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे. शादीशुदा गर्लफ्रेंड नें अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो शख्स को गुस्सा आ गया. बॉयफ्रेंड ने कटार निकाला और उससे महिला को काट डाला और टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया. पुलिस ने महिला के कुछ अंग बरामद किए हैं और कुछ टुकड़ों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस संग पूछताछ में उन्हें गुमराह कर रहा है.
शादीशुदा गुड्डी के किए बॉयफ्रेंड ने टुकड़े
30 साल की गुड्डी अपने माएके से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकली थी. उसके बाद गुड्डी ना ही ससुराल पहुंची और ना ही वापस घर आई. घर वालों ने तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुड्डी की गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

शव के टुकड़े करके फेंक दिया
इस बीच पता चला कि गुड्डी अनोपाराम के साथ उसकी बाइक पर नागौर की तरफ गई. उसके बाद पुलिस ने अनोपाराम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसने पुलिस को गुमराह किया लेकिन 4 दिन बाद उसने ये कबूल कर लिया कि उसने ही गुड्डी की हत्या की है. हत्या के बाद उसने शव के टुकड़े करके फेंक दिया.
ADVERTISEMENT