इंस्टाग्राम पर बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपये और आईफोन का डाला पोस्ट, फिर ऐसे हुआ अपहरण
इंस्टाग्राम पर बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपये और आईफोन का डाला पोस्ट, फिर ऐसे हुआ अपहरण Rajasthan Dausa News : Instagram post 6 lakh rupees in bank account student kidnapped crime news in hindi
ADVERTISEMENT
राजस्थान के दौसा से संदीप मीणा की रिपोर्ट
Rajasthan Crime News : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने कैसे सनसनीखेज अपहरण को अंजाम दे दिया. दरअसल, बिजनेसमैन के बेटे ने बैंक अकाउंट में लाखों रुपये आने पर खुशी और जोश में वो मैसेज अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इसके साथ ही आईफोन लेने और कैश के बंडल की फोटो भी सोशल मीडिया पर डालकर दोस्तों को पार्टी में शामिल होने के लिए बुला लिया.
अब इसी पोस्ट को लाखओं रुपये के कर्ज में डूबे एक क्रिमिनल ने देख लिया. जिसके बाद उसने अपहरण की साजिश रच डाली. फिर उस बिजनेसमैन के बेटे की रेकी कर आखिरकर अपहरण भी कर लिया और उसके पिता से 1 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांग ली. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से उस लड़के को छुड़ा लिया.
ADVERTISEMENT
Crime News in Hindi : ये सनसनीखेज मामला राजस्थान के दौसा इलाके का है. 25 अप्रैल को दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में रहने वाले बीए फर्स्ट ईयर के छात्र अनमोल का दिनदहाड़े अपहरण हुआ था. इसके बाद अहरण करने वालों ने छात्र के पिता से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देनी शुरू की तब वो लड़का 28 अप्रैल को सीकर में मिला था. इस अपहरण में कुल 5 लोग शामिल थे. जिनमें मुख्य आरोपी सिद्धार्थ सैनी था. इनमें विवेक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूछताछ में पता चला कि सिद्धार्थ पर काफी कर्ज था. इसलिए वो किसी का अपहरण कर पैसे लेने की साजिश बना रहा था.
ADVERTISEMENT
इसी दौरान उसे अनमोल अरोड़ा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर गई. जिसमें अनमोल ने एक पोस्ट डाली थी जिसमें उसके बैंक अकाउंट में करीब 4 लाख 80 हजार रुपये क्रेडिट होने का मैसेज था. और कुल बैलेंस 6 लाख से ज्यादा होने की जानकारी थी.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा वो महंगे आईफोन के साथ कैश लेकर खिंचवाई हुई फोटो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड की हुई थी. इसलिए सिद्धार्थ सैनी ने उसकी डिटेल निकाली और रेकी करने के बाद किराए पर एक कार बुक कराकर उसी से अपहरण कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अब 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे थे.
ADVERTISEMENT