राजस्थान में ज्योति मौर्या जैसा केस, मजदूरी कर पति ने बीवी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा फिर मांगा तलाक

ADVERTISEMENT

राजस्थान में ज्योति मौर्या जैसा केस, मजदूरी कर पति ने बीवी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी न...
crime news dausa
social share
google news

दौसा से संदीप मीणा की रिपोर्ट

Dausa jyoti maurya case :  यूपी में ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और आलोक मौर्य (Alok Maurya) की तरह एक मिलती जुलती कहानी राजस्थान के दौसा से आई है. यहां एक शख्स ने दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया. उसकी पढ़ाई में हर तरह की मदद की. अब उस महिला को सरकारी नौकरी मिल गई तो उसने पति का साथ छोड़ दिया है. पति का दावा है कि मेरी पत्नी अब तो मिलना भी नहीं चाहती है. क्योंकि एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद से ही पत्नी दूरी बनाकर रहती है. अब वो तलाक चाहती है. 

पत्नी पर आरोप लगाने वाला पति मुकेश मीणा Photo : Crime Tak

खुद मजदूरी की, घर का काम भी किया, नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा
 

दौसा में रहने वाले पति मुकेश मीणा ने आरोप लगाया है कि पत्नी कविता मीणा को उसने मजदूरी करके पढ़ाया. नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. शादी के बाद पढ़ लिखकर जेल प्रहरी बनी. लेकिन अब कविता ने मजदूर पति के खिलाफ कोर्ट में तलाक का मुकदमा दाखिल कर दिया है. पति मुकेश ने बताया पत्नी कविता को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और घर का काम भी खुद ही किया. अब पत्नी पढ़ लिखकर जेल प्रहरी बन गई तो पति से तलाक ले रही है. 

ADVERTISEMENT

मुकेश ने कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया था, उसके बाद से वह लगातार दूरियां बनाने लगी. मुकेश ने बताया कि 2018 में उसकी नौकरी जोधपुर में जेल प्रहरी के पद पर लगी थी. नौकरी लगने के बाद से ही कविता दूरियां बनाने लग गई थी. पति मुकेश ने कहा कि वह लगातार पत्नी से मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं सुन रही है और बच्चों से भी अपने पिता को नहीं मिलने दे रही है. मुकेश मीणा ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि कविता घर भी नहीं आती है. उसने कई बार पत्नी को घर लाने की कोशिश की है, लेकिन वह नहीं आ रही है. वहीं अब इस मामले में दोनों के बीच दौसा के कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜