सरकारी नौकरी वालों के रिश्ते को ठुकरा 8 साल पुराने प्रेमी ड्राइवर से शादी कर SP ऑफिस पहुंची ये लड़की

ADVERTISEMENT

सरकारी नौकरी वालों के रिश्ते को ठुकरा 8 साल पुराने प्रेमी ड्राइवर से शादी कर SP ऑफिस पहुंची ये लड़क...
crime news
social share
google news

चूरु से विजय चौहान की रिपोर्ट

Love Marriage News : राजस्थान के चूरू जिले के गांव सिरसला की 24 साल की लड़की ने पिकअप ड्राइवर के प्यार में शादी के लिए आए सरकारी अफसर के रिश्ते को भी ठुकरा दिया. इसके बाद लड़की ने उसी ड्राइवर से लव मैरिज कर सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गई. यहां पहुंचकर उस लड़की ने अपनी जान को खतरा बताया और सुरक्षा की मांग की. 

SP ऑफिस में पहुंची लड़की 

8 साल से प्यार करती है ड्राइवर से

 

ADVERTISEMENT

Crime Ajab Gajab News : सुरक्षा की मांग करने वाली दूधवाखारा थाना के गांव सिरसला की 24 वर्षीय पार्वती शर्मा ने बताया कि तारानगर के योगेंद्र से वह 8 साल से प्यार करती है. उसी प्यार को पाने के लिए 7 जुलाई को पार्वती ने अपना घर छोड़ दिया था. योगेंद्र के साथ उसकी बहन के घर चले गए. वहीं, सात जुलाई को तारानगर के मंदिर में लव मैरिज कर ली. पार्वती ने बताया कि उसने अपने प्यार और शादी करने की बात परिजनों को बतायी थी. मगर परिजनों ने दोनों की शादी करवाने की बात से मना कर दिया था. 

उसने बताया कि परिजनों ने उसकी सगाई करने की तैयारी में भी जुट गए थे. उस लड़की के लिए कई सरकारी अफसरों के रिश्ते आए थे. जिसमें सरकारी टीचर से लेकर आर्मी जवान और दूसरे सरकारी अफसरों के रिश्ते भी शामिल थे. घरवाले बार-बार किसी भी सरकारी अफसर से शादी के लिए रिश्ता हामी भरने के लिए कह रहे थे. लेकिन लड़की अपनी जिद पर ही अड़ी रही. वो बार बार अपने प्रेमी से ही शादी करने की बात कहती रही. 

ADVERTISEMENT

इस तरह उसने सभी सरकारी अफसरों के आए रिश्तों को ठुकरा दिया. क्योंकि वो अपने पिछले 8 साल से एक पिकअप ड्राइवर से प्यार करती थी. उसका नाम योगेंद्र हैं. उसी से वो शादी करने की जिद पर थी और आखिरकार घरवालों के जिद करने पर लड़की ने घर ही छोड़ दिया. इसके बाद उसी प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली. ऐसे में उसे जान का खतरा था. इसलिए शादी करने के तुरंत बाद एसपी ऑफिस पहुंची और सुरक्षा की मांग उठाई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜