धोखे से की शादी, एक-एक कर तीन सगे भाईयों ने किया रेप
CRIME AGAINST WOMEN बाड़मेर में धोखे से शादी और गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. एक युवती के साथ तीन सगे भाईयों ने गैंगरेप किया.
ADVERTISEMENT
धोखे से शादी और गैंगरेप
बाड़मेर में धोखे से शादी और गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. एक युवती के साथ तीन सगे भाईयों ने गैंगरेप किया. आरोपियों में से एक भाई की युवती से जान पहचान थी. पोस्टमास्टर होने की वजह से वो अक्सर युवती के घर जाया करता था. इसी जान-पहचान का फ़ायदा उठाकर वो युवती को अपने साथ ले गया और इस घटना को अंजाम दिया. मामले में तीनों आरोपी फ़रार हैं.
जान पहचान का उठाया फ़ायदा
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि युवती बाड़मेर की रहने वाली है और आरोपी जगमाल सिंह जो पोस्टमास्टर है वो उसे अपने साथ ले गया था. जगमाल सिंह और उसकी पत्नी 19 अक्टूबर को युवती के घर आकर उसे अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की जिद्द की और दबाव बनाकर उसे अपने साथ ले गए. युवती भी उनके साथ भणियाणा चली गई.
तीन सगे भाईयों ने किया रेप
ADVERTISEMENT
जगमाल और उसकी पत्नी युवती को जोधपुर ले गए. वहां जगमाल सिंह ने अपने भाई हरखाराम के साथ धोखे से उसकी शादी करवा दी और दोनों एक सप्ताह तक वहीं रहे. हरखाराम शादी के बाद युवती को छोड़ कर वहां से चला गया. जिसके बाद जगमाल और हुकमाराम ने डेढ़ महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म किया.
ADVERTISEMENT
चार के खिलाफ़ मामला दर्ज
पीड़िता ने बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर धोखे से उसकी शादी करवा दी जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. युवती ने फोन कर अपनी मां को पूरी बात बताई. जानकारी मिलते ही पीड़िता की मां जोधपुर पहुंची और बेटी को लेकर बाड़मेर आ गई. युवती ने चारों भाईयों के खिलाफ़ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर गैंगरेप सहित कई गंभीर धाराओं मे मामला दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT