पहले बीवी के कुल्हाड़ी से टुकड़े किए और फिर पड़ोसियों को खुद ही सुनाई रात की कहानी
Rajasthan Barmer husband killed: बाड़मेर के एक गांव में एक पति ने शादी के दस रोज बाद ही अपनी ही पत्नी के कुल्हाड़ी से टुकड़े टुकड़े कर दिए और फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Barmer Killer Husband: राजस्थान से एक बेहद चौंकानें वाला दिल दहलाने वाला किस्सा सामने आया है। इस किस्से के बारे में जिसने भी सुना वो दंग रह गया। बाड़मेर जिले में एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है, और उसका इलाज करवा रही है क्योंकि उस पर अपनी ही पत्नी की हत्या का संगीन इल्ज़ाम है। लेकिन आस पड़ोस से जो किस्सा सुनने को मिला वो वाकई हैरतअंगेज है।
नई नवेली दुल्हन की हत्या
बताया जा रहा है कि उस शख्स की शादी को सिर्फ दस रोज ही हुए थे। उसने अपनी नई नवेली दुल्हन की हत्या कर दी। पड़ोसियों के मुताबिक हत्या के बाद उसने खुद सुबह सुबह इसकी जानकारी अपने मुंह से सबको दी थी। इसके बाद उस शख्स ने खुदकुशी की भी कोशिश की। फिलहाल तो उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सोते समय पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
बाड़मेर के धनाऊ थाना इलाके में पूंजासार गांव की ये घटना है। और मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के पूंजासर में रहने वाले सलीम ने बिहार के मधुबनी की शबाना खातून से गुजरात में दलाल के जरिए शादी की थी। शबाना की उम्र 26 साल थी। सलीम खेती बाड़ी का काम करता था और दोनों शादी के बाद बेहद खुश भी दिखाई दे रहे थे। लेकिन एक रात सलीम ने कुल्हाड़ी से सो रही पत्नी को काट डाला। और सुबह इस बारे में अपने पड़ोसियों को बताया। गांव के लोग जब उसके घर पहुँचे तो वहां शबाना का शव चारपाई पर पड़ा था और चारो तरफ खून बिखरा हुआथा।
ADVERTISEMENT
पुलिस के डर से टंकी में कूदा
तब गांव के लोगों ने ही इस वारदात के बारे में पुलिस को इत्तेला दी। लेकिन पुलिस के डर से सलीम वहां से भाग निकला और पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, गांव के ही लोगों ने उसे पानी की टंकी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
हत्या की वजह अभी नहीं आई सामने
सलीम ने शबाना की हत्या क्यों की इस बारे में अभी तक कोई खुलासा सामने नहीं आ सका है। क्योंकि शबाना है नहीं और सलीम अभी कुछ बताने की हालत में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए पहुँचा दिया है जबकि सलीम के ठीक होने का इंतजार कर रही है, ताकि इस वारदात के सच तक पुलिस पहुँच सके।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT