आश्रम में बच्चों के यौन शोषण का मामला दर्ज, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में

ADVERTISEMENT

आश्रम में बच्चों के यौन शोषण का मामला दर्ज, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में
social share
google news

जयपुर (राजस्थान), 11 नवंबर (भाषा) जयपुर के एक आश्रम के कुछ बच्चों के यौन शोषण के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के आधार पर आश्रम के कुछ सीनियर (वरिष्ठ) नाबालिग बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बृहस्पतिवार को बताया कि नाटाणियों के रास्ते में स्थित एक आश्रम के कुछ बच्चों ने उनके साथ उनके सीनियर द्वारा कथित यौन शोषण किए जाने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज शिकायत के आधार पर आश्रम के दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आश्रम में करीब 20 बच्चे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜