Raj Kundra : जमानत याचिका खारिज होते ही वकील ने कहा, क्या आरोपी आतंकवादी है?

ADVERTISEMENT

Raj Kundra : जमानत याचिका खारिज होते ही वकील ने कहा, क्या आरोपी आतंकवादी है?
social share
google news

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी. पोर्नोग्राफी कंटेंट (Pornography content) के प्रोडक्शन और इसे प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने पर राज कुंद्रा के वकील ने कहा, क्या ये आरोपी आतंकवादी है? लेकिन वकील ये सभी दलीलें काम नहीं आईं.

इससे पहले बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 27 जुलाई को राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद इनके वकील ने कोर्ट में फिर से जमानत की अर्जी लगाई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

गंदा है पर धंधा है ये...पाकिस्तान के GDP के बराबर है Porn Industry की कमाई

वहीं, राज कुंद्रा मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में नई-नई जानकारियां मिल रहीं हैं. अभी 24 जुलाई को राज कुंद्रा के ऑफिस पर की गई रेड में फॉरेन ट्रांजैक्शन से जुड़ी कई फाइलें मिलीं थीं. इसके अलावा पेमेंट से जुड़े कई नए चैट सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि राज कुंद्रा किसी व्यक्ति को 12 लाख अमेरिकी डॉलर में सौ से ज्यादा अश्लील फिल्में बेचने की योजना बना रहे थे.

ADVERTISEMENT

RAJ KUNDRA CASE : PORN का सबसे बड़ा सबूत, XHAMSTER जैसी वेबसाइट पर अपलोड हैं HOTSHOTS की फिल्में

शिल्पा शेट्टी की भूमिका को लेकर जांच जारी

ऐसा कहा जा रहा है कि अभी तक की जांच में राज कुंद्रा की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भूमिका सामने नहीं आई है. लेकिन पिछले साल जिस तरह से अचानक शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की कंपनी विआन से खुद को अलग कर लिया था, उससे कई सवाल भी उठ रहे हैं. हालांकि, ऐसा दावा किया जा रहा है कि शिल्पा ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर निजी कारण बताए थे.

ADVERTISEMENT

कुंद्रा के राज़ : HOTHIT ऐप के कंटेंट सिर्फ BOLD और EROTIC ही नहीं, 100% हैं PORN, पहली बार देखिए सबूत, जानिए पूरा सच

लेकिन मुंबई क्राइम अभी भी कई गवाओं से पूछताछ कर इसकी वजह का पता लगा रही है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कहीं शिल्पा शेट्टी को इस मामले की कोई जानकारी तो नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने कंपनी से किनारा कर लिया था. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜