RAJ KUNDRA CASE : PORN का सबसे बड़ा सबूत, XHAMSTER जैसी वेबसाइट पर अपलोड हैं HOTSHOTS की फिल्में
RAJ KUNDRA CASE : Biggest proof of PORN, HOTSHOTS movies are uploaded on websites like XHAMSTER
ADVERTISEMENT
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के प्रोडक्शन हाउस में बनी गंदी फिल्में सिर्फ हॉट शॉट्स (HOT SHOTS) मोबाइल ऐप पर ही नहीं बल्कि कई पोर्न वेबसाइट (Porn Websites) पर भी अपलोड होतीं थीं. इन वीडियो के साथ बकायदा Brutal Sex जैसे टैग भी यूज किए जाते थे. ताकी पोर्न फिल्म देखने वाले लोग इन वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें. इन वीडियो को अलग-अलग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर अपलोड किए गए हैं. ये वीडियो अभी भी मौजूद हैं.
HOT SHOTS ने INTERCOURSE नाम से फिल्म भी बनाई
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद इन दिनों पोर्न और अडल्ट फिल्मों की खूब चर्चा हो रही है. चर्चा ये भी हो रही है कि पोर्न और अडल्ट फिल्मों में अंतर क्या है. हालांकि, इन चर्चा पर राज कुंद्रा के वकील अबाद पोंडा ने ही जानकारी दे दी थी. वकील ने कहा था कि जिस सीन में इंटरकोर्स दिखाया जाता है उसे ही पोर्न की कैटिगरी में कह सकते हैं. इनका दावा है कि राज कुंद्रा के प्रोडक्शन में बनी फिल्में VULGAR यानी अशिष्ट फिल्मों की कैटिगरी में आएंगी.
ADVERTISEMENT
लेकिन HOT SHOTS की फिल्मों की लिस्ट की जब पड़ताल की तो दर्जनों ऐसी फिल्में मिलीं जो पोर्न जैसी थीं. इनमें भी एक फिल्म का नाम ही INTERCOURSE है. अब इसे क्या कहेंगे? क्या ये फिल्म पोर्न जैसी कैटिगरी में नहीं आएगी?
पोर्न वेबसाइट पर HOTSHOTS की दर्जनों फिल्में
ADVERTISEMENT
दुनिया में XHAMSTER काफी चर्चित पोर्न वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर ह़ॉट शॉट्स की कई फिल्में हैं. इन फिल्मों को बकायदा इंडियन पोर्न कैटिगरी में अपलोड किया गया है. इन फिल्मों में न्यूड सीन भी हैं. इन फिल्मों को अपलोड करते हुए पोर्न फिल्मों से संबंधित टैग भी हैं. जैसे Brutal sex और भी अन्य. इस वेबसाइट के अलावा अन्य कई पोर्न वेबसाइट पर भी हॉट शॉट्स की फिल्में अपलोड की हुईं हैं. Tnaflix भी पोर्न वेबसाइट है. इस पर हॉट शॉट्स की कई फिल्में अपलोड हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT