रेलवे हॉस्पिटल का अजब मामला, RPF कांस्टेबल की पत्नी का होना था अबॉर्शन, डॉक्टरों ने कर दी नसबंदी

ADVERTISEMENT

रेलवे हॉस्पिटल का अजब मामला, RPF कांस्टेबल की पत्नी का होना था अबॉर्शन, डॉक्टरों ने कर दी नसबंदी
social share
google news

Agra Crime News: आगरा के रेलवे अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बिना जानकारी के डॉक्टरों ने महिला की नसबंदी कर दी. यह मामला RPF कांस्टेबल की पत्नी का है. वह रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं. कांस्टेबल ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

Railway Hospital Agra: RPF कांस्टेबस का कहना है कि उन्होंने पत्नी को इलाज के लिए 17 मार्च को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था. उनकी पत्नी का अबॉर्शन होना था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दिए बगैर पत्नी निर्मला की नसबंदी कर दी. योगेश बघेल ने इसकी शिकायत पुलिस से करने के साथ रेलवे अधिकारियों से भी की है. योगेश बघेल ने पत्नी निर्मला के इलाज में शामिल सभी डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

RPF कांस्टेबल का कहना है कि सभी डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी मरीज की लापरवाही से कांस्टेबल पत्नी बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अब वो मां नहीं बन पाएंगी. मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने भी 3 सदस्यीय कमेटी का गठन करवाकर मामले की जांच शुरू करवा दी है.

ADVERTISEMENT

मंडल वाणिज्य प्रबंधत प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि 48 घंटे में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ कांस्टेबल ने कहा कि जानकारी दिए बिना ही मेरी पत्नी की नसबंदी कर दी गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜