राधिका आप्टे पर क्यों लगा ये 'अश्लील' आरोप?
radhika-apte-trends-after-her-nude-photo-is-going-viral-on-social-media-angry-fans-demands-boycott-of-her
ADVERTISEMENT
अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे के ख़िलाफ़ ट्विटर पर अचानक Boycott Radhika Apte अभियान ट्रेंड हो रहा है। दरअसल राधिका (Radhika Apte trolled) के ट्रोल होने की वजह उनका कोई बयान या आगामी प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि उन्हें अचानक से बोल्ड शूट और फिल्मों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि आज फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाने को लेकर लोग एक्ट्रेस पर भड़के हुए हैं।
क्यों किया जा रहा है Boycott?
इस अभियान के पीछे राधिका की फ़िल्म पार्च्ड (Parched Film) को बताया जा रहा है, जिसमें राधिका ने अपने को-स्टार्स के साथ कुछ बोल्ड दृश्य शूट किये थे। यूज़र्स इन दृश्यों को भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ बताते हुए ट्वीट कर रहे हैं। राधिका की फ़िल्म पार्च्ड के उन दृश्यों को फोटो भी ट्विटर पर शेयर किये जा रहे हैं। इन दृश्यों में राधिका आदिल हुसैन और तनिष्ठा चटर्जी के साथ हैं।
ADVERTISEMENT
फिल्म में ऐसा क्या है?
राधिका आप्टे की फ़िल्मों की बात करें तो वो आख़िरी बार नेटफ्लिक्स की फ़िल्म रात अकेली है में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ नज़र आयी थीं। वेब सीरीज़ के आलावा राधिका ने मांझी- द माउंटेनमैन, पैडमैन और अंधाधुन जैसी फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। राधिका आप्टे के बहिष्कार का ट्रेंड चलाने वाले एक्ट्रेस की फ़िल्मों को भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ बता रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इस ट्रेंड पर हैरानी भी जता रहे हैं, क्योंकि पार्च्ड कई साल पहले आयी थी।
ADVERTISEMENT
पार्च्ड में अजय देवगन थे सह-निर्माता
ADVERTISEMENT
पार्च्ड 2016 में भारत में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया था। अजय देवगन ने फ़िल्म का सह-निर्माण किया था। पार्च्ड की कहानी गुजरात के एक गांव में सेट की गयी थी और चार महिलाओं रानी (Tanishtha Chaterjee), लज्जो (Radhika Apte), बिजली (Surveen Chawla) और जानकी (Laher Khan) के इर्द-गिर्द घूमती है। ये किरदार राधिका आप्टे, तनिष्ठा चटर्जी और सुरवीन चावला ने निभाया थे। फ़िल्म की कहानी समाज में महिलाओं की स्थिति और उनके भावनात्मक संघर्ष पर आधारित थी। 2015 के टोरंटो इंटरनेटशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भी पार्च्ड की स्क्रीनिंग हुई थी।
ADVERTISEMENT