Crime News: चौकीदार को बंधक बना 10 लाख रुपये नकदी से भरा ATM उखाड़ ले गये बदमाश
Crime News: चौकीदार को बंधक बना 10 लाख रुपये नकदी से भरा ATM उखाड़ ले गये बदमाश
ADVERTISEMENT
Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार को बंधक बनाकर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम मशीन उखाड़ा और अपने वाहन में डाल कर उसे ले गये । मशीन में दस लाख रुपये की नकदी थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
थानाधिकारी चेल सिंह ने रविवार को बताया कि डबोक में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को पांच से सात अज्ञात बदमाशों ने पिकअप से बांध कर उखाड दिया उसे वाहन में डालकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने पूर्व चौकीदार को बंधक बना लिया।उन्होंने बताया कि इस संबंध बैंक प्रशासन की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एटीएम मशीन में दस लाख रूपये की नगदी थी। पुलिस बदमाशों के पहचान करने का प्रयास कर रही है।
ADVERTISEMENT