पटियाला के गुरूद्वारे में महिला की गोली मारकर हत्या, शराब पीने के चलते हुआ विवाद
Punjabi News: जाब के पटियाला में गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के एक सेवादार ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Punjabi News: जाब के पटियाला में गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के एक सेवादार ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला शराब पीने का सामने आ रहा है. महिला गुरूद्वारे के सरोवर के पास शराब पी रही थी. सेवादार के बार बार समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मानी तो गुस्से में आकर सेवादार ने महिला पर गोली चला दी. जिससे महिला की मौत हो गई.
गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के सरोवर के पास बैठ के एक महिला जिसका नाम परमिंदर कौर है, शराब पी रही थी. सेवादार ने समझाने की कोशिश करी तो महिला नहीं मानी और सेवादार से बदतमीजी करने लगी तो सेवादार ने महिला पर गोली चला दी. इस पूरी घटना में सेवादार भी जख्मी हुआ है. गोली चलाते वक्त गोली के छर्रे लगे हैं.
बताया जा रहा है कि परमिंदर कौर गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में बीते रोज शराब पी रही थी. जब इसकी खबर वहां के सेवादार को लगी तो वो महिला को समझाने उसके पास पहुंचा और सरोवर के पास बैठ के शराब पीने को मना किया. महिला ने सेवादार की एक न सुनी और लगातार सेवादार से बहस करने लगी. सेवादार महिला को मेनेजर के रूम में लेके गया. वहां भी काफी देर महिला को समझाया गया.
ADVERTISEMENT
बदतमीजा से गुस्साया सेवादार
लाख समझाने के बाद भी जब महिला ने एक न सुनी तो सेवादार गुस्से में आ गया. लिहाजा, सेवादार ने अपनी गन निकाली और महिला के ऊपर फायर कर दिया. जिस्से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परमिंदर कौर को अस्पताल से जाया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
गोली चलाने में सेवादार भी हुआ घायल
ADVERTISEMENT
जब सेवादार ने महिला के ऊपर फायर किया तो वहां खड़े एक और सेवादार सागर छर्रे लगने की वजह से घायल हो गया. उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने ये भी कहा कि परमिंदर कौर का पोस्टमार्टम पटियाला के राजेंद्र अस्पताल की मोर्चरी में करवाया जाएगा.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT