बेवफा बीवी की गजब कहानी : पति को मरवाया पर डेढ़ साल बाद पति कोमा से निकला और पत्नी के प्रेमी का राज खोल दिया

ADVERTISEMENT

बेवफा बीवी की गजब कहानी : पति को मरवाया पर डेढ़ साल बाद पति कोमा से निकला और पत्नी के प्रेमी का राज...
punjab news
social share
google news

पंजाब से दलीप कुमार की रिपोर्ट

Punjab News : पंजाब के मोगा में पति के मर्डर (Husband Murder) की साजिश का गजब खुलासा हुआ है. साजिश पत्नी ने रची थी. पति की इतनी बेरहमी से पिटाई कराई कि वो बेहोश हो गया. फिर पति डेढ़ साल तक कोमा में रहा. इधर, पति के कोमा में होने से पत्नी बेखबर हो गई. उसे लगा कि अब उसकी साजिश का खुलासा शायद ताउम्र ना हो पाए. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पति कोमा से बाहर आया और पत्नी की साजिश की पूरा राज ही खोल दिया.  ये पूरा मामला पंजाब के मोगा का है. यहां के गांव मैहना के रहने वाले रवि सिंह के साथ 10 दिसंबर 2021 को बड़ी घटना हुई थी. इसमें उनकी बेदर्दी से पिटाई की गई थी. जिससे वो कोमा में चले गए थे. लग भग डेढ़ साल बाद रवि सिंह कोमा से बाहर आए तब पूरी घटना का खुलासा किया. 

अपने पति रवि सिंह के साथ आरोपी महिला की फाइल फोटो 

प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने की थी साजिश

ADVERTISEMENT

Love Dokha Murder : इस घटना की साजिशकर्ता रवि सिंह की पत्नी रिम्पी कौर है. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची थी. 10 दिसंबर 2021 को रवि सिंह काम से मोटरसाइकिल से अपने घर से निकले थे. इसके बाद रास्ते में किसी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर पर दो लोगों ने उन्हें इशारा देकर रोक लिया था. इसके बाद लाठी डंडे से खूब पीटा था. जिससे वो अधमरा हालत में हो गए थे. पिटाई करने वालों को लगा था कि रवि सिंह की मौत हो गई. इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आरोपी महिला 

Wife lover News : रवि सिंह की हालत गंभीर होने के कारण लुधियाना ईएसआइ अस्पताल लुधियाना और उसके बाद ओसवाल अस्पताल भेज दिया गया. रवि सिंह की चोट गंभीर होने के कारण कोमा में चला गया था.  परिवार वालो ने सोचा था कि उनके बेटे सड़क हादसे में घायल हुए थे. करीब डेढ़ साल बाद रवि सिंह कोमा से बाहर आकर अपने परिवार को सारे घटना के बारे में बताया जिसके बाद रवि सिंह की पत्नी के राज खुल गए. पत्नी रिम्पी ने अपने प्रेमी बहादुर सिंह के साथ मिलकर रवि सिंह को जान से मारने की साजिश रची थी. रवि सिंह के पिता  बूटा सिंह ने अपने बेटे साथ हुई घटना की सुचना मोगा एसएसपी को दी. एसएसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. थाना मेहना पुलिस ने रवि सिंह के बयान के आधार पर पत्नी रिम्पी कौर उनके भाई  दीप सिंह और उनके प्रेमी बहादुर सिंह पर मामला दर्ज करके एक आरोपी दीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में आरोपी पत्नी का भाई भी शामिल था. उस दिन घटना को अंजाम देने में दीप और प्रेमी बहादुर सिंह दोनों थे और रवि सिंह की खूब पिटाई की थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜