Punjab News: सौतेले पिता ने की बेटे हत्या, ड्रम में डाली बॉडी और किया सीमेंट से प्लास्टर
Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में सौतेले बाप (Step Father) ने अपने बेटे की हत्या करदी. और लाश को कुछ इस तरह ठिकाने लगाया कि सब हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बाप ने बेटे की बड़ी बेरहमी से हत्या करदी. इस मामले के बाद बेटे की मां और घरवालों का बुरा हाल है. हत्या को अंजाम देने वाला सौतेला पिता (Step Father) है. सौतेले पिता ने अपने 20 साल के बेटे पीयूष की बेरहमी से हत्या की फिर उसके बाद उसे ठिकाने लगाया. आरोपी ने पीयूष के हाथ-पैर बांधाकर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया. इसके बाद उस ड्रम (Body In Drum) को सीमेंट से प्लास्टर कर दिया. जिससे किसी को भी शक ना हो.
मां को आई बदबू तो हुआ शक
मृतक की मां सविता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सविता के पहले पति की मौत हो गई थी जिससे उसे एक बेटा भी था. इसके बाद सविता की दूसरी शादी उसके देवर विवेकानंद से हो गई. पीयूष को विवेकानंद में हमेशा झगड़ा होता था जिस वजह से उसने पीयूष की हत्या करदी.
ड्रम में मिली पीयूष की लाश
पीयूष कई दिन से गायब था जब इस बारे में अपने पति से कहा तो वो उसे गुमराह करता रहा. इन सबके बाद सविता को शक होने लगा और एक दिन वो छत पर थी तो देखा की वहां एक ड्रम रखा है. जब सविता उस ड्रम के पास गई तो वहां से दुर्गंध आने लगी. ये जानकारी उसने आस पास के लोगों को दी तो वो ड्रम तोड़ा गया. उस ड्रम में से पीयूष की लाश बरामद हुई. पूरी घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीयूष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लेकिन आरोपी सौतेला पिता विवेकानंद फरार है जिसके लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT