ट्रैफिक पुलिस का 'फिल्मी स्टंट' : बाइक समेत युवक को भी हवा में उठा लिया, अब होगी जांच
19 अगस्त को पुणे में हुआ ये मामला. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DCP ने शुरू कराई जांच, बाइक समेत युवक को हवा में उठाया, युवक ने बयान दिया है कि मेरी बाइक नो-पार्किंग में नहीं थी
ADVERTISEMENT
बाइक पर बैठे इस शख्स की तस्वीर देखकर आपको लगेगा कि ये कोई स्टंट कर रहे हैं. लेकिन ये किसी फिल्म की शूटिंग का सीन नहीं है. और ना ही ये कोई स्टंट कर रह हैं. ये शख्स अपनी बाइक को ट्रैफिक पुलिस से बचाने के लिए उस पर बैठे हैं. और पुलिस ने बाइक को उस शख्स के साथ ही क्रेन से उठा लिया. ये सबकुछ जब हो रहा था तब वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने सफाई दी कि उस शख्स ने नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी की थी. बाइक को जब क्रेन से उठाने लगे तो वो जानबूझकर बैठ गया. ऐसे में क्या करते? क्रेन से बाइक समेत उसे भी उठा लिया.
इसपर लोगों ने पुलिस से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अगर गलती युवक की है तो भी क्या उसे ऐसे ही मशीन समझकर क्रेन से उठा लेंगे? सवाल ये भी है कि अगर वह गिर जाता तो जिम्मेदार कौन होता? आरोप ये भी लग रहा है कि पूरे वाकये का वीडियो शूट कर रहे है व्यक्ति के साथ भी पुलिस ने बदतमीजी की.
ADVERTISEMENT
पुणे का है मामला
ये मामला पुणे के नाना पेठ इलाके का है. 19 अगस्त की शाम करीब 5 बजे का मामला है. फोटो में दिख रहे युवक ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी की थी. उसी समय नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त करने ट्रैफिक पुलिस आ गई. पुलिस ने उस बाइक को भी क्रेन से उठाने लगी. तभी उसे देखकर युवक आ गया और पुलिस का विरोध करने लगा. लेकिन पुलिस नहीं मानी और बाइक को क्रेन से उठाने लगी. उसी दौरान बाइक पर युवक बैठ गया था.
ADVERTISEMENT
बस 2 मिनट के लिए खड़ी की थी बाइक : युवक
ADVERTISEMENT
युवक ने बयान दिया है कि मेरी बाइक नो-पार्किंग में नहीं थी. बस दो मिनट के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था. तभी ट्रैफिक पुलिस आ गई और बाइक को उठाने लगी थी. मैं उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा. लेकिन पुलिस ने जबरन बाइक को उठा लिया.
जांच में दोषी निकला तो एक्शन : DCP
इस मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक डिपार्टमेंट के DCP श्रीराम ने कहा कि नाना पेठ इलाके में हुए इस मामले की रिपोर्ट मांगी है. एक सीनियर अधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे. अगर जांच में कोई दोषी होगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
मशहूर और ख़ूबसूरत क्रिमिनल्स में से एक है ये लड़की, लेकिन जेल से बाहर आते ही इसने बताई काली दुनिया की एक अजीब सच्चाईअजब इश्क : शादी के 6 महीने बाद ही हुई गायब, 4 साल बाद मिली तो बीवी रिश्ते में बन चुकी थी मांADVERTISEMENT