पुणे के इस दरोगा ने DREAM-11 में जीते डेढ़ करोड़, खुशी मनाते ही बढ़ी ये मुसीबत, पूरा परिवार हो गया हैरान

ADVERTISEMENT

पुणे के इस दरोगा ने DREAM-11 में जीते डेढ़ करोड़, खुशी मनाते ही बढ़ी ये मुसीबत, पूरा परिवार हो गया ...
Pune SI Somnath Zende Dream-11 Won 1.5 crore
social share
google news

पुणे से कृष्ण पंचाल की रिपोर्ट

Pune SI Somnath Zende Dream-11 Winner : पुणे के एक दरोगा को ड्रीम-11 से करोड़पति बनना बड़ी मुसीबत बन सकता है. असल में सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे (Somnath Zende) ने ड्रीम-11 से करीब डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं. लेकिन एक सरकारी अधिकारी होने के नाते ऐसे जुए वाले गेम खेलने की इजाजत और पैसे जीतना कितना सही है, अब इसे लेकर विभागीय जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि ये दरोगा पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात हैं. पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे मामले की जांच करेंगी. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने कहा है कि कानूनी और प्रशासनिक मामलों की जांच के बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसीपी सतीश माने ने आजतक को बताया कि जांच के अंत में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे मामले की जांच करेंगी. 

SI Somnath Zende Dream-11 Winner 1.5 crore 

डेढ़ करोड़ जीतने पर परिवार हुआ खुश, हो गई शिकायत

Somnath Zende Dream-11 News : पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय में कार्यरत पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस उप-निरीक्षक सोमनाथ झेंडे को ड्रीम 11 में डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं. इससे झेंडे परिवार में खुशी का माहौल है. ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. वजह ये है कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में उनके जांच के आदेश दे दिए.  सहायक पुलिस आयुक्त सतीश माने ने बताया है कि प्रशासनिक और कानूनी मामलों की जांच के बाद पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ झेंडे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि जांच के बाद तय किया जाएगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए या नहीं. एक सरकारी अधिकारी होने के नाते यह जांच की जाएगी कि ऐसे गेम खेलने की इजाजत है या नहीं. इससे झंडों की कठिनाई बढ़ जाएगी.  

ADVERTISEMENT

बीजेपी के स्थानीय नेता ने गृहमंत्री से की SI की शिकायत 

Somnath Zende Dream-11 News : पिंपरी चिंचवाड़ में पुलिस उप-निरीक्षक सोमनाथ झेंडे के लिए करोड़पति बनने की खुशी अल्पकालिक थी। उन्होंने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 से 1.5 करोड़ रुपये जीते और इसके बाद वह सुर्खियों में आ गए. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी स्थानिक नेता अमोल थोरात ने एसआई सोमनाथ झेंडे को लेकर सीधे गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस से शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थोरात ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्दी में ऑन-ड्यूटी ऑनलाइन गेमिंग से पैसे कमाकर और उसी वर्दी में मीडिया के सामने आकर युवाओं को ऐसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜