Uttar Pradesh News: ऑनलाइन गेमिंग में हारा पैसा तो बच्चा किडनैप कर मांगी '20 लाख की फिरौती'

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: ऑनलाइन गेमिंग में हारा पैसा तो बच्चा किडनैप कर मांगी '20 लाख की फिरौती'
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) की लत ने एक युवक को जेल (Jail) की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आनलाइन गेमिंग के चलते सर्वेश पटेल अपने सारे पैसे हार गया. फिर सर्वेश ने अपहरण की साजिश रच डाली. दो दोस्तों ने मिलकर एक व्यापारी के लड़के का अपहरण (Kidnapping) किया और उसके पिता से पैसों की मांग की. सर्वेश पटेल ने बिसनेसमैन से फिरौती के 20 लाख मांगे. इसके लिए सर्वेश पटेल ने अपने दो दोस्तों के साथ अपरहण और फिरौती की योजना बनाई.

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने भेजा जेल

जब आनलाइन गेमिंग की वजह से सर्वेश पटेल तमाम पैसे हार गया तो उसके पैसे चुकाने के लिए किडनैपिंग का रास्ता चुना. उसने कर्ज से बचने के लिए खौफनाक साजिश रची. योजना के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र में कुसुम वाटिका चलाने वाले कारोबारी के बेटे को चुना गया. सर्वेश पटेल और उसके दोस्तों ने मिलकर बिसनेसमैन के बेटा वसु सिंह का अपरहण कर लिया. उसको छोड़ने के बदले में बसु सिंह के पिता से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

ADVERTISEMENT

कर्ज चुकाने के चक्कर में किया बच्चे को किडनैप

कुसुम वाटिका के मालिक के बेटे को इसलिए चुना गया ताकि वो 20 लाख रुपये आराम से दे पाए. पैसे ना मिलने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई. बेटे के अपहरण से परेशान परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी. एफआईआर दर्ज करने के बाद एस ओ जी की टीम के साथ अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई. जैसे ही लोगों को पता चला तो युवक के पिता के पास उसके बहुत दोस्त रिश्तेदार आए. लेकिन अपरहण करने वाला युवक सर्वेश नहीं आया. जिससे परिजनों को यह संदेह हुआ कि कहीं इस घटना में सर्वेश शामिल तो नहीं है. परिजनों ने इस बात की जानकारी धूमनगंज पुलिस को दी.

ADVERTISEMENT

किडनैप करके बच्चे को फार्महाउस में रखा

ADVERTISEMENT

संदेह के आधार पर सर्वेश पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी सर्वेश पटेल ने बताया कि जुए में काफी पैसे हार जाने के बाद ऐसी घटना की है. पुलिस ने किडनैप हुए युवक को भी बरामद कर लिया है. सर्वेश पटेल के बाद से एक कार और तीन एन्ड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. सर्वेश पटेल बच्चे को किडनैप करके फाफामऊ ले गया था. घटना में शामिल दो लोग अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है. तलाश में छापेमारी की टीम लगी हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜