ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ, वानखेड़े पर लगाए थे वसूली के आरोप

ADVERTISEMENT

ड्रग्स मामले में आज प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ, वानखेड़े पर लगाए थे वसूली के आरोप
social share
google news

सौरभ वक्तानिया/विद्या के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

ARYAN DRUG CASE / PRABHAKAR : मुंबई ड्रग्स मामले में अब प्रभाकर सैल से पूछताछ होगी। आज दोपहर उसे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है। उस वक्त सारे समीकरण बदल गए थे जब गवाह प्रभाकर सैल ने मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा दिए थे। कहा गया था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग हुई थी। अब उन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ जांच बैठाई गई और अभी वे इस केस से भी हट चुके हैं।

अहम सुराग हाथ लग सकता है !

ADVERTISEMENT

प्रभाकर सैल से होगी पूछताछ

अब उसी प्रभाकर सैल से एनसीबी की सेंट्रल टीम आज पूछताछ करने जा रही है। उसे दोपहर 12 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है। एनसीबी का मानना है कि इस मामले में प्रभाकर के बयान काफी मायने रखने वाले हैं। उन्हीं बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू होगा। वैसे रविवार के दिन एनसीबी की टीम ने इस मामले से जुड़े अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी 9 घंटे की लंबी पूछताछ की। अरबाज के पिता ने बताया कि उन्हें काफी देर बाद पता चला कि एनसीबी का कोई समन आया है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि समन भेजने के बाद 24 घंटे का समय भी नहीं दिया गया, लेकिन फिर भी अरबाज एनसीबी दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए।

ADVERTISEMENT

आर्यन को भी बुलाया गया

ADVERTISEMENT

रविवार को एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी समन भेजा था। उन्हें भी पूछताछ के लिए आना था, लेकिन खराब तबीयत का हवाला देकर आर्यन पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए समन दिया गया है। इस समय संजय सिंह की अगुवाई में ड्रग्स केस की जांच फिर शुरुआत से की जा रही है। हर अहम शख्स से पूछताछ तो हो ही रही है, इसके अलावा घटना वाली जगह पर भी जाया जा रहा है।

सिर्फ आर्यन खान केस ही नहीं, इन मामलों की भी जांच करेगी दिल्ली से गई NCB की Team जानें कौन हैं संजय सिंह? जो समीर वानखेड़े की जगह करेंगे आर्यन खान ड्रग्स मामले की पड़ताल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜