राज कुंद्रा की गिरफ्तारी वाले दिन भी HOTHIT पर PORN फिल्म LOVE DOSE हुई थी रिलीज
PORN film LOVE DOSE was released on HOTHIT on the day of Raj Kundra's arrest
ADVERTISEMENT
Raj Kundra Pornography Case : राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जिस दिन गिरफ्तार किया गया था उसी दिन HOTHIT ऐप पर एक पोर्न शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई थी. ये फिल्म थी लव डोज (Love Dose). HOTHIT पर रिलीज हुई ये आख़िरी शॉर्ट फिल्म है. इसके बाद से अब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.
इस ऐप पर अभी तक 50 से ज्यादा शॉर्ट फिल्में रिलीज हो चुकीं हैं. लव डोज फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. हालांकि, हॉटहिट के सोशल मीडिया पेज इस फिल्म को रिलीज करने की डेट दो दिन पहले ही तय हो गई थी. ये फिल्म 100 फीसदी पोर्न कैटिगरी की है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही इस फिल्म को कुछ खास पोर्न वेबसाइटों पर भी अपलोड कर दिया गया.
HOTHIT और राज कुंद्रा में है कनेक्शन
ADVERTISEMENT
राज कुंद्रा को HOTHIT की तरफ से लाखों रुपये की पेमेंट मिली है. इससे साफ है कि भले ही HOTHIT से राज कुंद्रा का कोई सीधे कनेक्शन ना हो, लेकिन कोई ना कोई कनेक्शन जरूर है. यही वजह है कि मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली डिटेल में 22 दिसंबर 2020 से 3 फरवरी 2021 तक राज कुंद्रा के अकाउंट में 10 बार पेमेंट आई.
22 दिसंबर 2020 को 3 लाख, 25 दिसंबर को 1 लाख, 26 दिसंबर को 10 लाख, 28 दिसंबर को 50 हजार, 3 जनवरी 2021 को 2.05 लाख, 10 जनवरी को 3 लाख, 13 जनवरी को 2 लाख, 20 जनवरी को 1 लाख, 23 जनवरी को 95 हजार और 3 फरवरी को 2.7 लाख रुपये की ट्रांजैक्शन राज कुंद्रा के अकाउंट में हुई थी.
ADVERTISEMENT
HOTSHOTS पर BOLD तो HOTHIT पर PORN फिल्में होतीं थी अपलोड
ADVERTISEMENT
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी (Raj Kundra Pornography) मामले में एक बेहद ही अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल, राज कुंद्रा की टीम तीन अलग-अलग ऐप पर फिल्में रिलीज करती थी. ये तीनों मोबाइल ऐप हैं HOTSHOTS, HOTHIT और NUEFLIKS. इनमें से HOTSHOTS और NUEFLIKS पर ज्यादातर बोल्ड और इरोटिक (BOLD & EROTIC) फिल्में रिलीज होती रहीं हैं. इनमें बीच-बीच में न्यूड सीन भी होते हैं. लेकिन HOTHIT की सभी फिल्में ही पोर्न (PORN) कैटिगरी वाली हैं. इन फिल्मों में महज कुछ सकेंड या शुरुआत से ही पोर्न कंटेंट शुरू हो जाते हैं.
HOTSHOTS की फिल्मों को लेकर राज कुंद्रा के वकील अबाद पोंडा ने दावा किया था कि अगर पेनिट्रेशन (Penetration) सीन नहीं है तो वो फिल्म पोर्न कैटिगरी में कैसे होगी. लेकिन HOTHIT पर रिलीज होने वाली 90 फीसदी से ज्यादा फिल्मों में पेनिट्रेशन दिखाया गया है. ऐसे में इसे पोर्न नहीं तो क्या कहेंगे.
इस ऐप पर पहली फिल्म 24 अगस्त 2020 को कॉल गर्ल रिलीज हुई थी. इसके बाद से अब तक 50 से ज्यादा फिल्में आ चुकीं हैं. लगभग सभी पोर्न कैटिगरी की हैं. हाल में ही 10 जुलाई 2021 को आई सप्पू बाई और 19 जुलाई को लव डोज नाम की फिल्म आई. ये भी पूरी तरह से पोर्न ही हैं.
अभी जेल में हैं राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा अभी आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इनकी जमानत याचिका को पिछले दिनों कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इस मामले में हाल में ही अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं. पिछले दिनों शर्लिन ने मुंबई क्राइम ब्रांच में दिए बयान में दावा किया कि राज कुंद्रा ने उन्हें सेक्सुअली असॉल्ट किया था. ये भी दावा किया था कि राज कुंद्रा अपने पारिवारिक कारणों को लेकर काफी टेंशन में रह रहा था.
ADVERTISEMENT