RAJ KUNDRA CASE : मॉडल ने न्यूड सीन से मना किया तब रोवा ने कहा था; तुम इतना क्यों शरमा रही हो, क्या तुम्हें सेक्स करने को कहा जा रहा है?
Porn film actress reveals the dark side of industry
ADVERTISEMENT
मुंबई से संवाददाता मुस्तफा शेख़ की रिपोर्ट
मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने आई लड़कियों ने बताया है कि उनसे जबरन अश्लील शूट कराया जाता था और फिर उसे ऐप पर डाला जाता था। ये दोनों लड़कियां क्राइम ब्रांच के सामने पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। ये बयान तब दर्ज कराया गया था जब पहली बार फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया था।
लड़कियों के मुताबिक उनसे जबरन अश्लील शूट कराया जाता. जब वो इसका विरोध करतीं तो उन्हें कॉन्ट्रेक्ट का हवाला देकर पुलिस केस करने की धमकी दी जाती थी. उन्हें शुरुआत में पैसों का लालच दिया गया क्योंकि लॉकडाउन की वजह से उनके पास काम की कमी थी.
ADVERTISEMENT
एक पीड़ित लड़की ने बयान में ये भी कहा है कि जब उसने न्यूड सीन देने से मना किया था तब रोवा खाना ने कहा था कि क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं है? तुम इतना क्यों शरमा रही हो, क्या तुम्हें सेक्स करने को कहा जा रहा है?
बयान में ये बात भी सामने आई है कि इस तरह का कंटेंट बनाने वाले लोग स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को निशाना बनाया गया। उन्हें लॉकडाउन के बीच बेव सीरीज में काम देने का भरोसा दिया गया था इसी बात का फायदा उठाकर उनसे पोर्नोग्राफिक कंटेंट में काम करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कराया गया. पीड़िताओं ने गहना वशिष्ठ और रोवा खान और दूसरे लोगों का नाम लिया है. शिकायत दर्ज कराने वाली लड़कियों का दावा है कि इस गैंग ने उनके वीडियोज को अरविंद श्रीवास्तव यानी यश ठाकुर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बेचा था.
ADVERTISEMENT
ऐसे कंटेंट को हॉट हिट, हॉटशॉट और Nuefliks पर अपलोड किया गया. पहली पीड़िता ने गहना पर गंभीर आरोप लगाए हैं । 20 साल की इस लड़की के मुताबिक वो मराठी शोज में छोटे मोटे रोल करती है.
ADVERTISEMENT
उसने बताया असाइनमेंट को लेकर इंस्टा, फेसबुक पर एड देखा. बाद में एड में नाम दिए गए शख्स नरेश को फोन किया. कुछ दिनों बाद नरेश नेउसे मड आइलैंड पर शूट के लिए बुलाया और हर दिन के दस हजार रुपये देने की बात कही।
वहां उसे बताया गया कि ये सीरीज गहना वशिष्ठ की है और उसे मेकअप रूम में ले जाया गया. पीड़ित को बताया गया कि वो रानी का रोल करेगी. कहानी में एक राजा के अलावा तीन किरदार और थे.
पहले कुछ शॉट गार्डन में शूट हुए फिर एक बंगले में शूट हुए. तीन साइड एक्टर्स के साथ पीड़ित लड़की का सीन शूट हो रहा था, बाद में उस सीन को रेप सीन में बदल दिया गया .
जब ये सबकुछ होने लगा तो पीड़ित ने काम करने से मना कर दिया जिस पर गहना ने उसे धमकाया कहा कि इस सीन पर 10 लाख खर्च हुए है, अगर काम नहीं किया तो काफी नुकसान होगा जिसकी वसूली कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से पीड़िता से वसूली जाएगी.
फिर उससे जबरन अश्लील सीन कराए गए और उसे हिदायत दी गई कि वो इस शूट के बारे में किसी से जिक्र ना करे
RAJ KUNDRA मामला : यश ठाकुर का दावा, मैंने कभी राज कुंद्रा से बात नहीं कीबर्तनवाली बनाकर कराए गए सेक्स सीन
इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने अपने बयान रिकॉर्ड कराने वाली दूसरी लड़की के मुताबिक उसको रोवा खान ने नाम की महिला ने अश्लील कंटेंट बनाने के लिए मजबूर किया था. 25 साल की ये पीड़िता जब मड आईलैंड के बंगले में शूट कर रही थी तब पुलिस ने मौके पर रेड मारी थी.
इसी साल 4 फरवरी को उसकी मुलाकात रोवा से हुई थी. उसे बताया गया कि वो वीडियो में सिंगल मदर का रोल करेगी. मेकअप करने के बाद उससे कहा गया कि वो सिंगल मदर के रोल में फिट नहीं बैठेगी, वो पतली है.
इसके बाद उसे एक और स्क्रिप्ट दी गई जिसका नाम था बर्तनवाली. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उसने काम करने से मना कर दिया. उसके इंकार पर रोवा ने कहा कि उसे पैसों के लिए ये करना पड़ेगा, फिल्म को कहीं भी नहीं दिखाया जाएगा. उसे विश्वास दिलाया गया था कि उसका लुक, नाम सब बदला जाएगा कोई उसे पहचान नहीं पाएगा.
पीड़िता को शनाया नाम दिया गया और नो ओब्जेक्शन वीडियो रिकॉर्ड कराया गया. फिल्म में पीड़िता को बर्तनवाली बनना था और लीड एक्टर के घर की डोरबेल बजानी थी. फिर वो बर्तनवाली को बेडरूम में लेकर जाता है. हालांकि पीड़िता के मुताबिक वो ऐसे सीन करने में बेहद झिझक महसूस कर रही थी.
कई सारे रीटेक्स होने की वजह से रोवा खान नाराज हो गई . रोवा ने पीड़िता को कहा- क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं है, तुम इतना शरमा क्यों रही हो, क्या तुम्हें सेक्स करने को कहा जा रहा है? अगले सीन में महिला को सभी कपड़े हटाने थे.
मना करने पर रोवा ने उस पर केस करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने फिर सेमी न्यूड सीन किया. शूटिंग चल ही रही थी कि पुलिस की रेड पड़ गई और शूट अधूरा ही रह गया.
ADVERTISEMENT