अंबाला में भगवान श्री रामचंद्र ने कराई FIR दर्ज,पुलिस ने भगवान की शिकायत पर FIR दर्ज कर शुरु की जांच
Police registered FIR after complaint from lord Ram
ADVERTISEMENT
अंबाला पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरु कर दी है। मामला अंबाला के नारायणगढ़ इलाके का है। ये FIR राम जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज करवाई गई है। FIR दर्ज करवाने वाले ने राम जी के प्रतिनिधि के तौर यह शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत भगवान राम जी के प्रतिनिधि के तौर पर संजीव घारू ने थाने में ये रिपोर्ट दर्ज कराई है । दरअसल संजीव घारू ने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। जिस पर जींद के रहने वाले जंग बहादुर व पंजाब के संगरूर के रहने वाले मनीष ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिए।
जिसको लेकर संजीव घारू भगवान राम के प्रतिनिधि के तौर पर शिकायत लेकर थाने पहुंचे और इन दोनों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करवाया। संजीव घारू ने शिकायत में शिकायतकर्ता राम चन्द्र पुत्र दशरथ लिखकर पता अयोध्या फैजाबाद उत्तर प्रदेश लिखा और खुद को उनका प्रतिनिधि लिखते हुए मामला दर्ज करने की मांग की।
ADVERTISEMENT
शिकायत मिलने पर अंबाला पुलिस ने IPC की धारा 295 व 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संजीव घारू ने कहा यह शिकायत इसलिए दर्ज करवाई थी ताकि लोग इससे सबक ले और गलत कमेंट करने से बचे। ये मामला राम जन्मभूमि की तर्ज पर ही दर्ज करवाया गया है।
जहां भगवान खुद अपने केस की पैरवी कर रहे थे। लेकिन यह क्रिमिनल केस है जो भी अपनी तरह का पहला मामला है। DSP नारायणगढ़ ने कहा कि FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है इसमे धाराएं जोड़ दी गयी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT