एक साल से जिस अपराधी को पकड़ने के लिए मारी-मारी फिर रही थी पुलिस मोटे दहेज और सुंदर दुल्हन के लालच में वो खुद आ बैठा पुलिस की गोद में...

ADVERTISEMENT

एक साल से जिस अपराधी को पकड़ने के लिए मारी-मारी फिर रही थी पुलिसमोटे दहेज और सुंदर दुल्हन के लालच ...
social share
google news

कानपुर से संवाददाता रंजय सिंह की रिपोर्ट

कहते है इंटरनेट का जमाना आ गया है और किसी अपराधी को पकड़ने के लिए इंटरनेट से बढ़िया कुछ भी नहीं है। वहीं से पुलिस को अपराधी के खिलाफ कोई न कोई सुराग मिल सकता है लेकिन कुछ अपराधी ऐसे भी होते हैं जिन्हें फोन और इंटरनेट से कोई वास्ता ही नहीं होता । एक ऐसे ही अपराधी को पकड़ने की कोशिश कानपुर पुलिस पीछे एक साल से कर रही थी।

इसको पकड़ने के लिए कानपुर पुलिस ने पुराने जमाने का ऐसा अनोखा तरीका इस्तेमाल किया की एक साल से फरार चल रहा अपराधी खुद ही गिरफ्त में आ गया। बाइक चोरी गैंग का ये अपराधी पुलिस से बचने के लिए केवल शहर ही नहीं बलकि प्रदेश छोडकर ही भाग गया था। उसको सामने लाने के लिए पुलिस ने पहले उसके घर में शादी के रिश्ते की बात चलाई फिर रिश्ते की बात करने को जैसे ही ये बदमाश सामने आया उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ADVERTISEMENT

ये चाल चली कानपुर पुलिस के दो सिपाही अमित और धर्मेंद्र ने जिन पर धर्मेन्द्र नाम के ही एक अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने उसको पकड़ने के लिए कई जाल बिछाए लेकिन बदमाश धर्मेन्द्र इतना शातिर था कि इनकी हर चाल को गच्चा दे जाता था। वो पुलिस से बचने के लिए राजस्थान भाग गया । पुलिस जब उसके घर जाती तो घरवाले कुछ भी बताने से इंकार कर देते ,इधर कोर्ट ने भी उसका वारंट जारी दिया था।

चारों तरफ से दोनों पर दबाव पड़ रहा था ऐसे में इनके दिमाग में एक नायाब आइडिया आया। दोनों सिपाही एक लड़की का फोटो लेकर धर्मेंद्र के घर पहुंचे और उसके साथ लड़की की शादी की बात चलाकर बड़ा दहेज़ देने का लालच दिया । पहले तो दोनों सिपाहियों ने बदमाश धर्मेन्द्र के परिवार को शीशे में उतारा और उन्हें मोटे दहेज के सपने दिखाए। परिवार ने जब ये बात धर्मेन्द्र को बताई तो वो भी शादी का लड्डू खाने के लिए बेताब हो गया।

ADVERTISEMENT

एक तो शादी हो रही थी और दूसरा शादी में मोटा दहेज भी मिल रहा था। इस लालच के चक्कर में धर्मेंद्र बाहर से चुपचाप अपने घर लौट आया। इसके बाद ये दोनों सिपाही लड़की का फोटो दिखाने के बहाने उसके घर मिलने पहुंचे। उसको देखते ही दोनों सिपाहियों ने गांव के बाहर लगी अपनी पुलिस टीम मैसेज भेज दिया ।

ADVERTISEMENT

छापेमारी की भनक धर्मेन्द्र को ना लगे इसलिए दोनों सिपाहियों ने उसे काफी देर तक इधर-उधर की बातों में उलझाए रखा। धर्मेन्द्र शादी की बातों में उलझा था और इधर पुलिस की टीम ने धर्मेन्द्र के घर पर धावा बोल उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक थाना काकादेव से एक साल से धमेंद्र फरार हुआ था। धर्मेंद्र कानपुर के सचेंडी इलाके उदयपुर गांव का रहने वाला है। एक साल पहले कल्याणपुर पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया था जिसमे धर्मेंद्र भी आरोपी पाया गया था पुलिस उसको पकड़ने को जब भी जाती थी घरवाले यह कहकर वापस कर देते थे की वह कही भाग गया है।

गिरफ्तारी के बाद धर्मेन्द्र को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद धर्मेन्द्र शादी का झांसा देकर गिरफ्तारी की बात को झूठ ठहरा रहा है। उसके मुताबिक वो पहले से ही शादीशुदा है तो उसे दोबारा शादी करने की क्या जरुरत है ।

वो पुलिस पर झूठ बोलने का इल्जाम लगा रहा है । हालांकि ये बात सच है कि मोटे दहेज के लालच के चलते धर्मेन्द्र राजस्थान से भागकर दोबारा अपने गांव आ गया जहां पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜