प्रेमिका ने प्यार ठुकराया तो हर लड़की से लिया इंतक़ाम, 2.5 करोड़ के बंगले को 14 लाख में बेच बैठा आशिक़
police arrested a man for targetting women by knief sell 2.5 crore bunglow on 14 lakh
ADVERTISEMENT
ये एक तरफ़ा प्यार का मारा वो आशिक़ है जो कभी 2.5 करोड़ के बंगले का मालिक था. लेकिन इश्क़ में इसे ना क्या मिली ये बन बैठा शतिर चोर.
छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला पुलिस ने एक साल के अंदर भिलाई, दुर्ग और रायपुर में 50 से ज्यादा लूट की वारदात करने वाले आरोपी अभिषेक जोशी को पकड़ तो लिया था. लेकिन आज हम क्राइम तक पर इसके नाकाम इश्क़ की ऐसी कहानी बताएंगे जिसकी वजह से ये सलाखों के पीछे पहुंच गया.
रायपुर के रहने वाले अभिषेक को दो महीने से पुलिस की एक टीम तलाश रही थी. स्थाई ठिकाना नहीं होने के कारण वो पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया.
ADVERTISEMENT
कहते हैं न हर अपराधी के पीछे कोई न कोई कहानी होती है. ऐसी ही एक कहानी थी इस अभिषेक के पीछे भी. इसके पिता एक बैंक में नौकरी करते थे. ये अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इसकी दोस्ती एक युवती से हो गई जिससे उसे प्रेम हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन इसी दौरान अभिषेक के माता-पिता की एक-एक करके मौत हो गई. अब अभिषेक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड ही थी.
ADVERTISEMENT
काफी लंबे समय से रिलेशन में होने के कारण अभिषेक ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज़ किया. लेकिन जब लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो कहानी पूरी तरह बदल गई, और इसने करीब 8 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रख दिया.
ADVERTISEMENT
अभिषेक इस ना से इस क़दर पागल हुआ कि उसने पहले अपना ढाई करोड़ का बंगला महज़ 14 लाख में बेच दिया. इसके बाद वह शातिर लुटेरा बन गया. अपनी खुन्नस निकालने के लिए वह लड़कियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा. गर्लफ्रेंड की खुन्नस निकालते निकालते इसने 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया.
जब इससे भी मन नहीं भरा तो अभिषेक चाकू तक से लड़कियों को डराने लगा. लगातार बढ़ती ऐसी वारदातों से पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती बन गया. बड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस इस तक पहुंच पाई और इसे गिरफ़्तार कर पाई.
पकड़े जाने के बाद इसने पूछताछ में बताया कि लूट के मोबाइल को ये ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से बेच देता था. सोने-चांदी के जेवर भी ये कई सर्राफा कारोबारियों को बेच चुका है...
ADVERTISEMENT