Poet Surendra Sharma News : देखे वीडियो - 'मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि सीधा धरती से बोल रहा हूं'
Surendra Sharma News : हास्य कवि (poet Surendra Sharma) सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो जारी कर मौत की खबर देने वालों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा - थोड़ा इंतजार कीजिए।
ADVERTISEMENT
Surendra Sharma News : ''मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि सीधा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं। पंजाब के किसी कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है, लेकिन फोटो मेरी छाप दी। जो मुझे संवेदना देना चाहते है, उनसे अनुरोध है कि वो कुछ साल और इंतजार करे।'' ये कहना है हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का।
सोमवार को मीडिया ने हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के परलोक सिधार जाने की गलत खबर छाप दी थी। जैसे ही सुरेंद्र शर्मा को इसका पता चला, उन्होंने व्यंग्य करते हुए एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने तमाम बातें कही और साथ में ये भी कहा कि जो लोग मुझे संवेदना देना चाहते है, उनसे अनुरोध में कुछ साल और इंतजार करे। जीते जी मर जाने की गलत खबर से कैसा महसूस होता है वो खुद सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो जारी कर बयां किया।
असल में पंजाब के जाने-माने कॉमेडियन, लेखक और शायर सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) का निधन हुआ था। उनके बदले कई मीडिया ने देश के जाने-माने कॉमेडियन और पद्मश्री से सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा (Surendra Sharma) की मौत की खबर दे दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धांजलि देने लगे।
ADVERTISEMENT