खेसारीलाल यादव का गाना बजाने को लेकर चले लाठी-डंडे, 4 पुलिसकर्मी भी घायल

ADVERTISEMENT

खेसारीलाल यादव का गाना बजाने को लेकर चले लाठी-डंडे, 4 पुलिसकर्मी भी घायल
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज (Bihar Gopalganj) में खेसारी लाल यादव का गाना (Khesari lal yadav song) बजाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घटना बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव की है. घटनास्थल से भारी मात्रा में लाठी-डंडे और रॉड पुलिस ने बरामद किए हैं.

बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव में गुरुवार रात कुछ बच्चे खेसारी लाल यादव का गाना (Khesari lal yadav song) बजा रहे थे. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद बच्चों के बीच हुए इस मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें एक पक्ष से भोला बीन और दूसरे पक्ष से राघो यादव, संजीव यादव और सत्यनारायण यादव जख्मी हो गए.

इन पुलिसकर्मियों पर कर दिया था हमला

ADVERTISEMENT

घटना की सूचना पाकर रात में बरौली थाने की पुलिस टीम सुरवल गांव में पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर विनीत विनायक, सिपाही सुनील कुमार, अतिश कुमार, मनीष कुमार जख्मी हो गए. पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

सदर SDPO बोले- पुलिस पर हमला नहीं, केवल नोकझोंक हुई थी

ADVERTISEMENT

घटना की सूचना पाकर शुक्रवार दोपहर जांच के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने पुलिस टीम पर हमले की बात से ही इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ नोकझोंक हुई थी. गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए शांति-समिति की बैठक की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि रास्ते को लेकर भी दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜