घर में भी कपड़े मत उतारना वरना देने पड़ जाएंगे 1 लाख रुपये!

ADVERTISEMENT

घर में भी कपड़े मत उतारना वरना देने पड़ जाएंगे 1 लाख रुपये!
social share
google news

अच्छा तो आप भी घर में कपड़े उतार कर घूमते हैं, अगर सच में आप ऐसा करते हैं तो मत करिए, क्योंकि हिंदुस्तान में भले ऐसा करने पर कोई कानूनी कार्रवाई ना हो लेकिन सिंगापुर में आपको लेने के देने पड़ जाएंगे, साथ ही 1 लाख रुपये जुर्माना पड़ेगा सो अलग। सिंगापुर में कानून दरअसल ये है कि अगर घर के पर्दे खोलकर बिना कपड़ों के कोई घूमते हुए बाहर किसी को नजर आए तो न सिर्फ जुर्माना बल्कि जेल की सजा भी मुमकिन है। ऐसा करने वाले को 2,000 डॉलर का जुर्माना यानी करीब एक लाख रुपए से ज्यादा और तीन महीने की जेल की सजा हो सकती है।

सिंगापुर में इस कानून तहत, खुले पर्दों के साथ अपने घर के चारों ओर बिना कपड़े के घूमने पर आपको 2,000 डॉलर का जुर्माना, तीन महीने की कैद या दोनों हो सकती है। सार्वजनिक रूप से बिना कपड़ों के घूमना और निजी स्थान पर नग्न होना, जहां आप जनता के संपर्क में हैं, दोनों को सार्वजनिक उपद्रव माना जाता है। इससे पहले भी सिंगापुर के ऐसे सख्त कानून के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

हर देश के अपने अलग-अलग कानून और नियम होते हैं, नियम का उल्लंघन या कानून तोड़ने पर किसी देश में सख्त कार्रवाई होती है, तो कहीं पर उसी मामले में नरमी बरती जाती है। हालांकि, कुछ कानून ऐसे भी हैं, जिनके बारे में जानने के बाद हम हैरान भी रह जाते हैं। शायद इससे पहले आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि घर में बिना कपड़ों के घूमने के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है। मगर सिंगापुर में लोगों के लिए ऐसे कई सख्त कानून है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜