बीच सड़क पटना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने की गालियों की बौछार, दादागिरी का वीडियो अब हो रहा वायरल

ADVERTISEMENT

बीच सड़क पटना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने की गालियों की बौछार, दादागिरी का वीडियो अब हो रहा वायरल
social share
google news

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान सोसल मिडिया के एक रिपोटर से उलझ गई पुलिस. जब रिपोर्टर ने पूरी घटना की रिकॉर्डिंग करनी चाही तो पुलिस वीडियो बनाने से मना करती रही. जब सोसल मिडिया का रिपोटर नहीं माना तो पुलिस मोहित नामक युवक को खूब अपशब्द कहे और धक्का मुक्की करते रहे.

इस वीडियो को देखिए. पुलिस का कहना था की जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो रिपोटर उनका हाथ छुड़ाकर भागने लगा पुलिश कह रही है कि ये जरूर बदमाश है. जबकि रिपोर्टर लगातार कहता रहा की अगर मैं बदमाश हूँ तो मुझे चेक कर लीजिए, मैं न्यूज़ बनाने की जल्दी में था इस कारण वहां से भागा रहा था

जब रिपोर्टर पुलिस की रिकॉर्डिंग करने लगा तो वो गालीगलौज और धक्का मुक्की करने लगा जिसका वीडियो किसी ने दूर से बनाकर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस मोहित को कोतवाली थाना ले गई जहाँ बाद में दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया.

ADVERTISEMENT

लेकिन अब प्रश्न उठता है की क्या पुलिस किसी भी के साथ गालीगलौज कर सकती है ? क्या पुलिस को इतनी छूट मिली हुई है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜