'म्यूजिक बजेगा लाउड तो आंटी पुलिश बुला लेगी, इब आंटी ने जा के कह दो ये पार्टी यूँ ही चालेगी'

ADVERTISEMENT

'म्यूजिक बजेगा लाउड तो आंटी पुलिश बुला लेगी, इब आंटी ने जा के कह दो ये पार्टी यूँ ही चालेगी'
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

PARTY AT NIGHT CURFEW : एक तरफ night curfew तो दूसरी तरफ पार्टी। पार्टी करने वालों को जितना भी समझा लो पर वो तो 'ये पार्टी यूँ ही चालेगी' के नियम को फोलो करते है। ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा में। दिल्ली-एनसीआर में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन कुछ लोगों को तो सिर्फ पार्टी करनी है, चाहे परिस्थिति जैसी भी हो।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 का है। यहां पुलिस ने देर रात एक होटल पर छापा मारा। इस जगह नाइट कर्फ्यू के दौरान मुजरा पार्टी चल रही थी। पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विदेशी महिला शामिल है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सिगमा-1 के एक होटल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर देखा तो वहां मुजरा पार्टी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक विदेशी महिला समेत 5 महिलाओं और तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से कई शराब की बोतले, आठ गाड़ियां सहित 1,30,000 की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक पार्टी बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे नाइट कर्फ्यू के दौरान चल रही थी।

ADVERTISEMENT

दारू पार्टी में लड़की ने कर लिया दोस्त का किडनैप! पुलिस को जब वजह पता चली तो उसने सिर पकड़ लियासियासत की आड़ में SEX का धंधा! पकड़ी गई इस बड़ी सियासी पार्टी की बड़ी नेता

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜