Haryana Crime: रेप विक्टिम से एएसआई ने किया रेप, इंसाफ दिलाने के बहाने ओयो होटल में दुष्कर्म

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: रेप विक्टिम से एएसआई ने किया रेप, इंसाफ दिलाने के बहाने ओयो होटल में दुष्कर्म
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Rape News: पलवल में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता किशोरी ने पलवल पुलिस के एक एएसआई पर रेप का आरोप लगाया है। आरोप ये है कि पुलिसकर्मी जांच के बहाने नाबालिग को घर से बुला लेता और ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिसकर्मी ने किशोरी पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राजीनामे का भी दबाव बनाया था। 

महिला थाना पुलिस ने एएसआई के खिलाफ नाबालिक के साथ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पलवल एसपी अधीक्षक राजेश दुग्गल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2022 में उसने महिला थाने में अपहरण कर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच एएसआई सुशीला व एएसआई हंसराज कर रहे थे। 

दोनों ही उसे जांच के लिए बाल कल्याण समिति और जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गए थे और अदालत में भी बयान करवाए थे। यहां से एएसआई हंसराज उसे हस्ताक्षर कराने के बहाने ओयो होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया। तो वह उसे जान से मार देगा। 

ADVERTISEMENT

आरोप यह भी है कि उसके बाद आरोपी एएसआई ने आरोपियों से मिलकर उस पर राजीनामे करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने उसे 17 हजार रुपये का फोन खरीद कर दे दिया। ताकि वह उक्त केस में राजीनामे के लिए तैयार हो जाए। पीड़िता ने आपबीती अपनी मां को बताई। तो आरोपी एएसआई ने पुलिस रौब दिखाकर उन्हें धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने डीएसपी व पलवल एसपी से की। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜