पाकिस्तानी महिला जासूस ने फेसबुक पर दोस्ती कर भारतीय हवलदार को हनीट्रैप में फंसाया, ली खुफिया जानकारी, IB की सूचना पर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी महिला जासूस ने फेसबुक पर दोस्ती कर भारतीय हवलदार को हनीट्रैप में फंसाया, ली खुफिया जानका...
social share
google news

Pakistani female spy Facebook honeytrap news : पाकिस्तानी जासूस ने एक बार फिर से हनीट्रैप में फंसाकर एक सैनिक से खुफिया जानकारी जुटाई है. फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी महिला जासूस ने एक हवलदार को हनीट्रैप में फंसाया और सेना की सीक्रेट जानकारी हासिल कर ली. इस बारे में खुफिया एजेंसी आईबी ने जानकारी जुटाकर पुलिस को सूचना दी. अब हरियाणा के अंबाला पुलिस ने जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के गांव कोड़वा के हलवलदार रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हवलदार रोहित कुमार भोपाल में तैनात है.

नारायणगढ़ के डीएसपी अनिल कुमार ने मीडिया से आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इन्होंने बताया कि आईबी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने ये एक्शन लिया है. अभी आरोपी रोहित कुमार से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि कैसे उसे हनीट्रैप में लेकर किस तरह की खुफिया जानकारी ली गई.

ऐसे फंसाया गया हनीट्रैप में

ADVERTISEMENT

इस मामले में सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी जासूस ने खूबसूरत लड़की की फोटो लगाकर पहले एक फेसबुक प्रोफाइल बनाया था. इस प्रोफाइल को काफी पहले बनाया गया था जिसमें कई और भारतीय युवकों और युवतियों को जोड़ा गया था जिससे किसी को शक ना हो.

उसी लड़की की आईडी से भारतीय सेना के हवलदार को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. हवलदार रोहित कुमार लड़की की फोटो देखकर झांसे में आ गए और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. बताया जाता है कि पाकिस्तानी महिला हैंडलर के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते हुए सेना की खुफिया जानकारी मंगा ली.

ADVERTISEMENT

महिला सिपाही के साथ न्यूड नहाते मिले DSP को चाइल्ड पोर्नोग्राफी में किया गया गिरफ़्तार, जानें क्यों?

कई महीनों की दोस्ती के बाद ऐसे फंसाते हैं जाल में

ADVERTISEMENT

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि दरअसल, कई बार पाकिस्तानी आईएसआई पुरुष एजेंट ही लड़की बनकर भारतीय सैनिकों के प्रोफाइल का पता लगाते हैं. इसके बाद उन्हें ट्रैप में लेते हैं. कई महीनों में अलग-अलग प्रोफाइल के लोगों से दोस्ती करने के बाद टारगेट यानी भारतीय सैनिक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं.

इसके बाद कई महीनों तक नॉर्मल बातचीत करते हैं और चैट करने लगते हैं. इसके बाद किसी लड़की के सहारे या अश्लील वीडियो के सहारे उन्हें हनीट्रैप के जाल में फंसाते हैं और फिर बदनाम करने या फिर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर नौकरी जाने का डर दिखाते हैं. इस तरह सैनिक जब पूरी तरह से जाल में फंस जाता है तब उससे खुफिया जानकारी मांग लेते हैं.

जूनियर सैनिक होते हैं टारगेट

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अक्सर युवा सैनिक ही पाकिस्तानी महिला जासूसों के निशाने पर रहते हैं. अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसे लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट भी किया जाता है. इसीलिए पाकिस्तान जासूस जवान या हवलदार को खासतौर पर टारगेट करते हैं ताकी उन्हें आसानी से हनीट्रैप के जाल में फंसाकर खुफिया जानकारी जुटाई जा सके.

एक मैसेज ने युवती को Nude Video भेजने के लिए कैसे किया मजबूर? पढ़िए साइबर क्राइम रियल स्टोरीड्रग्स के साथ ऐसा क्या लिया, जिससे इस PORN स्टार की चली गई जान! 27 साल की Dakota Skye की मौत की गुत्थी उलझी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜