पाकिस्तान में वारदात करने के लिए अदालत देती है किराए पर हथियार!

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में वारदात करने के लिए अदालत देती है किराए पर हथियार!
social share
google news

ये खबर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से है। कराची पुलिस को इत्तिला मिली थी कि दो बदमाश एक कब्रिस्तान के पास आने वाला हैं। इस इत्तिला पर पुलिस ने अपना ट्रैप लगाया। खबरी के बताए मुताबिक दो बदमाश वहां पर पहुंचे और कराची पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान शहरयार उर्फ मासूम बंगाली और सईद के तौर पर हुई।

दोनों कराची के वांटेड बदमाश थे। अब पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन दोनों ने ऐसा खुलासा किया कि खुद पुलिस हैरान रह गई। दोनों ने बताया कि वो वारदात करने के लिए कराची के कोर्ट के मालखाने से हथियार किराए पर लेते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार को वापस मालखाने में जमा कर देते हैं।

दोनों ने पुलिस को ये भी बताया कि खलील नाम का एक आदमी उन्हें मालखाने से हथियार निकालकर देता है। वो हर एक हथियार के लिए उनसे 8 हज़ार रुपये लेता है। हथियार मुहैया कराने के अलावा कई लूट की वारदात में भी खलील उनके साथ शरीक रहा है। खलील के इशारे पर वो दोनों कराची कोर्ट में आ रहे ऐसे बड़े कंपनी के अधिकारियों की रेकी करते हैं जिनको अगवा किया जा सके।

पेट में लेकर चल रहा था 70 'बम' जहाज से उतरने के बाद आया पकड़ में... इंसानी बालों ने कैसे खोला पाकिस्तानी परमाणु बम का राज़?पाकिस्तान के अंदर है एक 'हिंदुस्तान'! जिसे नहीं चाहिए पाकिस्तान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜