Pakistan vs New Zealand Match: ...जब नंगे पैर ही मैदान में घुस गया एक फैन!
Pakistan vs New Zealand Match: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। दूसरे मैच के दौरान एक फैन नंगे पैर ही मैदान में घुस गया।
ADVERTISEMENT
Pakistan vs New Zealand Match: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। दूसरे मैच के दौरान एक फैन नंगे पैर ही मैदान के अंदर घुस गया। इस दौरान वो पाकिस्तान प्लेयर मोहम्मद रिजवान के पास जा पहुंचा। तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने उसे मैदान से बाहर कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Mohammad Rizwan Fan Pakistan Jarvo invaded the Pitch Yesterday to see Rizwan. #PAKvNZ #PakvsNZ pic.twitter.com/bHa14H3ko6
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) January 12, 2023
कैसे हुई ये चूक?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान में है। यहां वो वनडे सीरीज खेल रही है। ऐसे में जिस तरह से ये फैन मैदान के अंदर घुस गया, उससे सुरक्षा पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल ये उठता है कि अगर खिलाड़ी को कुछ नुकसान पहुंचता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार था?
ADVERTISEMENT
कुछ वक्त पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा रद्द किया था। बड़ी मुश्किल से फिर न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए आई है। हाल ही में आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। ऐसे में अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से जवाब देते नहीं बन रहा है।
ADVERTISEMENT