Viral Video Chand Nawab: पाकिस्तान में अब लेडी 'चांद नवाब' ने रिर्पोटिंग के दौरान जड़ा थप्पड़!
Pakistan Lady Chand Nawab Slapped Boy: पाकिस्तान में अब लेडी चांद नवाब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला रिपोर्टर ने रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़के को जोरदार थप्पड़ मार दिया।
ADVERTISEMENT
Pakistan Lady Chand Nawab: पाकिस्तान में लेडी चांद नवाब का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने रिपोर्टिंग के दौरान एक युवक के कैमरे के सामने आने पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वीडियो के बाद चांद नवाब के वीडियो की याद आ गई।
So how was your day? pic.twitter.com/FqOxNNmlBc
— Naila Inayat (@nailainayat) July 11, 2022
पाकिस्तान की ये महिला पत्रकार कौन है, इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल करने लगे है कि क्यों महिला रिपोर्टर ने युवक को थप्पड़ मारा।
कौन है चांद नवाब ?
ADVERTISEMENT
इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद हिंदी फिल्म बजरंगी भाईजान में भी उनके किरदार को फिल्माया गया था।
ADVERTISEMENT