कुत्तों का 'एनकाउंटर': महिलाओं को नोंचकर मार डालने वाले आदमखोर कुत्तों का 'Shootout'

ADVERTISEMENT

कुत्तों का 'एनकाउंटर': महिलाओं को नोंचकर मार डालने वाले आदमखोर कुत्तों का 'Shootout'
social share
google news

Operation DOG: बिहार से एक अजीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बेगूसराय (Begusarai) में कुत्तों (Dogs) का एनकाउंटर (Encounter) किया जा रहा है। सुनने में ये बात बेशक अजीब लग सकती है, लेकिन सच है। और अब तक बेगूसराय के इलाक़े में 42 से ज़्यादा कुत्तों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।

असल में पिछले कुछ दिनों से बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया था। बेगूसराय के बछवारा इलाक़े में आदमखोर हो चुके कुत्तों ने 10 लोगों की जान ले ली जबकि 40 से ज़्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।

आवारा कुत्तों के ताबड़तोड़ हमलों की वजह से बेगूसराय में एक अजीब सा दहशत का माहौल बन गया था। तब बेगूसराय प्रशासन ने ऐसे इलाकों के साथ साथ आदमखोर और हमलावर हो चुके कुत्तों को ठिकाने लगाने का पूरा ऑपरेशन चलाया। और दो दिनों के भीतर ही 30 से ज़्यादा कुत्तों को मौत की नींद में सुला दिया गया।

ADVERTISEMENT

DOG Threat: दरअसल बछवाड़ा थाना इलाके में कुत्तों की दहशत की वजह से ज़िला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर एक शिकारी को इस ऑपरेशन में शामिल किया। प्रशासन ने इस ऑपरेशन के लिए एक टीम तैयार की। उस टीम का काम था कि पूरे शहर में घूम घूमकर उन इलाकों की पहचान करना जहां आवारा कुत्तों की दहशत फैलती जा रही थी। इसके अलावा ऐसे कुत्तों की भी पहचान करना इसी ऑपरेशन का हिस्सा था जो बेधड़क होकर आदमखोर बनते जा रहे थे।

डार्क इलाकों की पहचान के बाद ऑपरेशन में लगी टीम ने कुत्तों को मारने का अभियान शुरू किया। वन विभाग की टीम में मौजूद शिकारी शक्ति कुमार ने वछवाड़ा इलाक़े  मंगलवार को 16 और बुधवार को 14 आदमखोर कुत्तों को अपना निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में प्रशासन की इस टीम की मदद स्थानीय लोगों ने भी की और उनकी मदद से ही उन कुत्तों की पहचान मुमकिन हो सकी जो हमलावर होकर लोगों को काटने और नोंचने की घटनाएं को अंजाम दिया था।

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: बताया जा रहा है कि इस इलाके में आवार और आदमखोर कुत्तों ने साल 2022 में करीब 10 लोगों को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं नए साल की शुरूआत में ही आदमखोर कुत्ते अब तक 6 लोगों को जख्मी कर चुके हैं।

ADVERTISEMENT

इलाके में आदमखोर कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि खेतों में काम के लिएजाने वाले लोग डर के मारे घरों से नहीं निकल रहे। इतना ही नहीं बहियार में महिलाओं को आदमखोर कुत्ते ने अपना निशाना बनाया। एक साथ झुंड में कुत्तों ने महिलाओं पर हमला किया और उसे नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया।

ये भी देखा गया है कि कुत्तों के हमलों में ज़्यादातर महिलाएं ही शिकार बन रही हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜