ओडिशा में दर्दनाक हादसा : हाथी का रेसक्यू ऑपरेशन कवर रहे पत्रकार की डूबने से मौत!

ADVERTISEMENT

ओडिशा में दर्दनाक हादसा : हाथी का रेसक्यू ऑपरेशन कवर रहे पत्रकार की डूबने से मौत!
social share
google news

महानदी की तेज़ धार में फंसे एक हाथी का रेसक्यू ऑपरेशन कवर करने पहुंचे ओटीवी के चीफ़ रिपोर्टर अरिंदम दास की रेस्क्यू बोट पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ इस ऑपरेशन को कवर रहे ओटीवी के कैमरामैन प्रभात सिन्हा भी इस हादसे का शिकार हो गए और फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बताई जाती है।

असल में शुक्रवार को कटक शहर के पास में महानदी पर बने मुंडाली बैराज के बीचों-बीच लोगों ने एक हाथी को लहरों से संघर्ष करते हुए देखा। चूंकि ये एक शानदार जीव की ज़िंदगी का सवाल था, फौरन वन विभाग और ओडीआरएएफ की टीमों ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की।

इसी रेस्क्यू ऑपरेशन को कवर करने के लिए ओटीवी के चीफ़ रिपोर्टर अरिंदम दास भी अपने सहयोगी कैमरामैन के साथ ओडीआरएफ की एक बोट में सवार थे। लेकिन अचानक नदी की तेज़ धार के बीच बोट ख़तरनाक तरीक़े से पलट गई। इस हादसे में दोनों के दोनों पत्रकार बहुत तेज़ी से बह निकले। फ़ौरन ओडीआरएफ के जवानों के साथ-साथ दूसरे बचावकर्मियों ने भी व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की।

ADVERTISEMENT

नदी की धार के साथ-साथ किनारों पर भी वॉलेंटियर्स को तैनात कर दिया गया। और आख़िरकार बचावकर्मी अरिंदम और उनके साथी प्रभात दोनों को नदी की तेज़ धार से बाहर निकालने में कामयाब हो गए। उन्हें फौरन एससीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने अरिंदम को मृत करार दिया। उधर, कैमरामैन प्रभात सिन्हा की हालत अब भी नाज़ुक बनी है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

नदी की तेज़ धार में फंसा जंगली हाथी पानी का बहाव बेहद तेज़ होने की वजह से अपनी जगह से हिल नहीं पा रहा था। उसके बह जाने का ख़तरा था और एक मूक जीव को बचाने के लिए ओडिशा शासन ने इस बचाव अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन ये अभियान इंसानों पर ही भारी पड़ गया।

ADVERTISEMENT

अरिंदम पूरे ओडिशा में पत्रकारिता का बेहद मशहूर और जाना-पहचाना नाम थे। उन्हें और उनकी रिपोर्टिंग को काफ़ी पसंद किया जाता था। अब उनकी मृत्यु के बाद पूरे सूबे में शोक की लहर है। उधर, ओटीवी ने अरिंदम के घरवालों को 20 लाख रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜