करोड़पति चोर: चोरी से करोड़ों कमाए, पांच सितारा होटल और कॉल गर्ल पर उड़ाए

ADVERTISEMENT

करोड़पति चोर: चोरी से करोड़ों कमाए, पांच सितारा होटल और कॉल गर्ल पर उड़ाए
social share
google news

उसे घूमने के लिए हिल स्टेशन बेहद पसंद हैं । वो केवल पांच सितारा होटलों में रहना पसंद करता है और उसकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं कॉल गर्ल जिन पर उसने करोड़ों रुपये लुटाए हैं। इस चोर का नाम है हेमंत, वैसे उडीषा पुलिस इसे एक दूसरे नाम से जानती है। पुलिस फाइलों में इसे ‘Crowbar Man’ कहा जाता है। हिंदी में crowbar को लोहदंड बोला जाता है।

हेमंत अपने साथ केवल crowbar ही लेकर चलता है और उसकी मदद से ही हर वारदात को अंजाम देता है। अब तक ये 500 से भी ज्यादा चोरियां कर चुका है जिसमें 100 अकेले भुवनेश्वर में की हैं। उडीषा के बाहर भी इसने कई वारदात को अंजाम दिया है।

यही वजह है कि इसका जेल आना जाना लगा रहता है। हालांकि चोरी को जघन्य अपराध नहीं माना जाता है ऐसे में हेमंत को पकड़े जाने के बाद जमानत भी आसानी से मिल जाती है।

ADVERTISEMENT

अब तो अदालत में वकील और जज भी हेमंत को पहचानते हैं । उसने अदालतों के इतने चक्कर काट लिए हैं कि जज उसकी शक्ल देखकर ही कह देते हैं तुम फिर से आ गए। खैर हेमंत ने अपने चोरी के करियर की शुरुआत साल 1986 में की, करियर इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि हेमंत खुद मानता है कि उसने पिछले 35 साल में चोरी करने के अलावा कोई काम नहीं किया।

भुवनेश्वर पुलिस के मुताबिक हेमंत 1980 में भुवनेश्वर के बीजेबी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी कॉलेज में किसी से लड़ाई हो गई जिसके बाद उस पर पुलिस केस हुआ और उसे जेल जाना पड़ा।

ADVERTISEMENT

जेल में उसकी मुलाकात एक चोर से हुई जिसने हेमंत को चोरी के दांव-पेंच सिखाए जिसके बाद वो फुलटाइम चोर बन गया। साल 1986 से उसने चोरी करना शुरु किया और अब तक केवल चोरी ही कर रहा है।

ADVERTISEMENT

हेमंत को तब गिरफ्तार किया गया जब वो उडीषा के कटक शहर में चोरी करने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले साल 2018 में उसे भुवनेश्वर के स्पेशल स्काव्ड ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही उसकी रिहाई भी हो गई थी। उसे एक बार फिर साल 2020 में पुरी में गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर वो बाहर आया और चोरी करना शुरु कर दिया।

पुलिस के मुताबिक हेमंत जहां भी चोरी करता है वहां से कैश ही चोरी करता है। चोरी करने के बाद वो घूमने के लिए गंगटोक, शिमला और जम्मू-कश्मीर निकल जाता है। वहां पर पांच सितारा होटलों में रहता है और कॉल गर्ल पर पैसे उड़ाता है। अब पुलिस हेमंत से पूछताछ कर पता लगा रही है कि गिरफ्त में आने से पहले उसने किसी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया था।

एक चोर जिसने जज बनकर दे दी ढाई हज़ार लोगों को जमानत अनोखा चोर : घर में चोरी के बाद छोड़ा खत, मांगी माफी, पैसे लौटाने का किया वादाकंप्यूटरों के पार्ट चोरी करने के लिए इंजीनियर बना गार्ड रातों-रात उड़ा डाले लाखों रुपयों के कंप्यूटर पार्ट!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜