Woman Cricketer Death: घने जंगल में पेड़ से लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव
Women Cricketer Rajshree Death: ओडिशा (Odisha) की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई (Rajshree Swain) का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. परिवार का आरोप है कि ये एक हत्या है.
ADVERTISEMENT

Woman Cricketer Rajshree Death: ओडिशा (Odisha) के कटक (Katak) शहर से एक दुखद मामला सामने आया है. राजश्री स्वांई (Rajshree Swain) एक महिला क्रिकेटर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. राजश्री स्वांई की लाश कटक शहर के पास एक घने जंगल में पेड़ पर लटकी हुई मिली. राजश्री कई दिनों से लापता थी जिसके बाद उसके कोच ने कटक शहर के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
महिला क्रिकेटर के परिवार का कहना है कि है राजश्री के शरिर पर चोट के निशान है और एक आंख भी खराब हो गई है जिसका मतलब है कि उसकी हत्या की गई होगी. पुलिस अभी तक उसकी मौत का पता नहीं लगा पाई है.
महिला क्रिकेटर का स्कूटर भी पड़ा मिला.
परिवार ने बताया कि 25 महिलाएं पुड्डचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी कर रही थीं. तभी एक दिन उसका शव पेड़ से लटका मिला. जंगल के पास लावारिस हालत में उसका स्कूटर भी पड़ा मिला.
ADVERTISEMENT