Odisha Crime: गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल के लिए पुलिस वैन में 12 घंटे कराया इंतजार!

ADVERTISEMENT

Odisha Crime: गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल के लिए पुलिस वैन में 12 घंटे कराया इंतजार!
social share
google news

Odisha Crime News: ओडिशा के क्योंझर जिले में चौंकाने वाला केस सामने आया है। यहां जिले में एक सामूहिक बलात्कार (Gangrape) पीड़िता (Victim) ने आरोप लगाया है कि उसे चिकित्सकीय जांच के लिए 12 घंटे तक पुलिस वैन में इंतजार करना पड़ा। यह घटना बृहस्पतिवार को सोसो थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किए जाने के बाद जिले के आनंदपुर अनुमंडल में हुई।

महिला (37) को बृहस्पतिवार सुबह एक पुलिस वैन से आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी चिकित्सकीय जांच करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि अपराध की घटना सलानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी।

इसके बाद पुलिस कर्मी महिला को सलानिया सीएचसी ले गए। सलानिया सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के लिए कोई महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण पीड़िता को पुलिस वैन में बैठा दिया गया। पुलिस महिला को पुन: आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसकी प्रारंभिक जांच की।

ADVERTISEMENT

पीड़िता ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि रात में पूरी चिकित्सकीय जांच नहीं हो सकती और इसलिए मुझे शुक्रवार को आने को कहा गया।’’ पुलिस ने कहा, ‘‘महिला की पूरी चिकित्सकीय जांच आखिरकार शुक्रवार को हुई।’’ सोसो थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सेठी ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने हमें आनंदपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया क्योंकि वहां कोई महिला डॉक्टर नहीं थी। हम अपरिहार्य समस्याओं से भी गुजरते हैं। ऐसा नहीं है कि हमने जानबूझकर चिकित्सकीय जांच में देरी की।’’

महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को आनंदपुर अनुमंडल अस्पताल से 40 किलोमीटर दूर सोसो थाने बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे ले गई थी, लेकिन डॉक्टर ने आखिरकार रात साढ़े नौ बजे उसकी जांच की। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर क्योंझर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) किशोर चंद्र प्रुस्टी के कार्यालय ने कहा कि वह छुट्टी पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

ADVERTISEMENT

सामूहिक बलात्कार की घटना 18 जनवरी (बुधवार) को उस समय हुई जब पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर से अपने रिश्ते के भाई के साथ लौट रही थी। आरोप है कि तीन युवकों ने महिला के भाई से मारपीट की और वे महिला को जबरन उठा लिया। महिला ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि बदमाशों ने गोहिराबाई इलाके में उससे बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने सोसो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है। उसने बताया कि शुक्रवार रात तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜