Dhoom 4 Coming Soon...ब्लैकबोर्ड पर लिख चोरों ने दी पुलिस को चुनौती!

ADVERTISEMENT

Dhoom 4 Coming Soon...ब्लैकबोर्ड पर लिख चोरों ने दी पुलिस को चुनौती!
social share
google news

मोहम्मद सूफ़ियान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Odisha Case : 'Its me Dhoom 4' लिख कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ओडिशा के नबरंगपुर जिले के इंद्रावती हाई स्कूल में ये चोरी हुई। चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर, प्रिंटर, जेरोक्स मशीन और अन्य कीमती सामान गायब कर दिया।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को स्कूल के चपरासी ने देखा कि ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा है। साथ ही एक कमरे से कंप्यूटर, प्रिंटर, जेरोक्स मशीन और अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई है। चपरासी ने इस घटना की पूरी जानकारी हेडमास्टर को दी, जिसके बाद स्थानीय खातीगूढ़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस को चुनौती देते हुए भी लिखा कि अगर पकड़ सकते हो तो पकड़ लो।

साथ ही चोरों ने चोरी के बाद ब्लैकबोर्ड पर कई फोन नंबर भी लिख दिए। इसमें से एक नंबर एक टीचर का निकला है। पुलिस जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜