Nora-Jacqueline : महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में एक्ट्रेस नोरा और जैकलीन की जंग की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

Nora-Jacqueline : महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में एक्ट्रेस नोरा और जैकलीन की जंग की पूरी कहानी
social share
google news

नोरा फतेही और जैकलीन की जंग

  • जेल में बंद महाठग को लेकर भिड़ीं बॉलीवुड की दो हिरोइन

  • नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ किया मानहानि का केस

  • ADVERTISEMENT

  • जैकलीन पर सुकेश के साथ नोरा का नाम जोड़ने का इल्ज़ाम

  • नोरा के तमाम आरोपों से जैकलीन फर्नांडिज ने किया इनकार

  • ADVERTISEMENT

  • आख़िर क्या है दो हिरोइनों के टक्कर की इनसाइड स्टोरी?

  • ADVERTISEMENT

    Film Actress Nora-Jacqueline News : तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर अब बॉलीवुड की दो हिरोइनों की आपस में ठन गई है। नोरा फतेही जहां जैकलीन फर्नांडिज पर अपना नाम सुकेश चंद्रशेखर केस में जबरन जोड़ने का इल्ज़ाम लगाते हुए उस पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया है, वहीं जैकलीन के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल ने कभी नोरा के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बयान दिया ही नहीं। इसलिए ये मानहानि का मामला बनता ही नहीं है। अब दोनों में से सच कौन बोल रहा है? और कौन झूठ, इसका फैसला अदालत को करना है।

    जैकलीन को सुकेश केस में बनाया गया सह आरोपी


    सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस और ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय इन दोनों ही एजेंसियों ने दोनों हिरोइनों से पूछताछ की है। शुरुआती तफ्तीश के बाद जहां इन एजेंसियों ने जैकलीन फर्नांडिज को सुकेश के साथ इस केस का को-एक्यूज्ड यानी सह आरोपी बनाया है, वहीं उन्होंने नोरा फतेही को एक तरह से इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। ऐसे में अब नोरा के हौसले बुलंद हैं और इन्हीं बुलंद हौसलों के साथ उसने जैकलीन पर कानूनी वार किया है। दिल्ली की एक अदालत में इस सिलसिले में दाखिल की गई मानहानि की याचिका में नोरा ने कहा है कि जैकलीन ने जानबूझ कर उसकी मानहानि करने और उसके करियर को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उस पर इल्ज़ाम लगाए।
    अब सवाल ये है कि आखिर दोनों हिरोइनों के बीच इस विवाद की शुरुआत कहां से हुई? तो जवाब है जैकलीन फर्नांडिज का प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंडिंग एक्ट अपीलेट टिब्यूनल ने दिए गए उस बयान से, जिसमें उसने कहा है...

    "मुझे इस मामले में ईडी ने फंसा दिया, जबकि नोरा फतेही जैसी दूसरी सेलेब्रिटीज ने भी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लिए। इसके बावजूद उन्हें इस केस में गवाह बना दिया गया।"

    जैकलीन ने जानबूझकर मेरा करियर बर्बाद करने के लिए दिया बयान : नोरा

    नोरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैकलीन ने जानबूझ कर उसका करियर तबाह करने और अपने स्वार्थ के लिए उसके खिलाफ ऐसा बयन दिया। मानहानि की इस याचिका में नोरा की ओर से बताया है कि वो और जैकलीन फर्नांडिज दोनों ही बॉलीवुड में एक्टैस के तौर पर काम करती रही हैं और दोनों के अपने-अपने हिस्से का स्टगल किया है। लेकिन इसके बावजूद जैकलीन जिस तरह से नोरा का नाम इस केस में घसीट रही है, वो उसकी बदनीयती को दिखाता है।

    नोरा फतेही का कहना है कि जैकलीन के इल्ज़ामों के चलते ही उसका दुबई में होने वाला एक कंसर्ट छूट गया और इसके साथ उसे अमेरिका और कनाडा के दस शहरों का टूर भी कैंसल हो गया। बाद में उसे फिर से अपनी नियमित फीस के मुकाबले आधे पर कई डील साइन करने पडे और इससे उसे बड़ी मानसिक तकलीफ हुई। पटियाला हाउस कोर्ट में चीफ मेटोपॉलिटन मजिस्टेट की अदालत में दाखिल इस याचिका पर अब अगले सोमवार को सुनवाई होनी है।


    नोरा फतेही ने कहा है कि उस पर जैकलीन ने ये इल्जाम तब लगाए हैं, जब उसने सुकेश चंद्रशेखर से कोई गिफ्ट लिया ही नहीं। खुद नोरा ने हर बार पूछताछ में सुकेश से गिफ्ट लेने के आरोपों को गलत बताया है। हालांकि इससे पहला कहा गया था कि सुकेश ने नोरा फतेही के जीजा बॉबी को 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी। लेकिन जांच में सामने आया कि सुकेश ने BMW कार ऑफर जरूर की थी, लेकिन नोरा ने उसे लेने से इनकार कर दिया था। नोरा को शुरू से ही इस डील पर शक था। दूसरी ओर सुकेश उसे फोन कर रहा था। जिसके बाद नोरा ने कथित तौर पर सुकेश का नंबर ब्लॉक कर दिया था।

    सुकेश से नहीं बल्कि उसकी पत्नी लीना से हुई मुलाकात : नोरा


    नोरा ने ईडी को जांच में बताया था कि उसकी मुलाकात एक इवेंट में सुकेश की पत्नी लीना से हुई थी। लीना ने नोरा को गुच्ची का बैग और आईफोन दिया था। लीना ने नोरा को बताया था कि उसके पति सुकेश उसके बडे फैन हैं। लीना ने सुकेश और नोरा की फोन पर बात भी कराई थी। फिर लीना ने बताया कि सुकेश टोकन के रूप में नोरा को एक BMW देने वाला है। नोरा को बाद में BMW कार को लेकर फोन आया। नोरा ने इसके बाद अपने रिश्तेदार बॉबी को इस मामले को डील करने के लिए कहा और ये भी कहा कि वो इस कार के लिए सुकेश के आदमी को मना कर दे।

    फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर की हकीकत जानते हुए भी उससे महंगे गिफ्ट्स लेने के इल्जाम में ईडी ने जैकलीन को आरोपी बना रखा है, जबकि अदालत ने उसे इस केस में 15 नवंबर को जमानत दे दी थी। इसके बाद सोमवार को जैकलीन फिर से इसी केस के सिलसिले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई, लेकिन इस मामले की सुनवाई फिलहाल 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है।

    जाहिर है आरोपी बनने के बाद जैकलीन की मुश्किलें अभी और बढ़ गई हैं... ईडी से लेकर दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की अब तक की जांच में जैकलीन खुद को बेगुनाह साबित करने में नाकाम रही है। आपको याद होगा कि इस केस के सिलसिले में जब दिल्ली पुलिस के ईओडब्ल्यू के दफ्तर में जैकलीन और इवेंट मैनेजर पिंकी ईरानी का आमना सामना हुआ था, तो दोनों एक दूसरे पर कुछ इस तरह से बिफर पडीं कि पुलिस का शक उन पर और गहरा गया। असल में पुलिस ने पिंकी और जैकलीन को एक दूसरे के आमने-सामने बिठा कर क्रॉस इंटैरोगेशन के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की शुरुआत कर दी और हालात गाली गलौज तक पहुंच गई।

    लेकिन जैकलीन और पिंकी की पूछताछ से नोरा की पूछताछ बिल्कुल अलग थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस को एक बार भी नोरा को अर्दब में लेने या उस पर कोई दबाव डालने की जरूरत नहीं पड़ी। बल्कि उसने सभी सवालों का जवाब बिल्कुल सधे हुए अंदाज़ में दिया। दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से पूछताछ की शुरुआत उसके इंट्रोडक्शन यानी परिचय से की और फिर उसकी सुकेश से मुलाका, उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में उसकी जानकारी, उससे लिए गए तोहफों के बारे में तमाम सवाल पूछे। लेकिन नोरा ने सारे सवालों का जवाब साफ-साफ दिया।

    हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले ईडी की पूछताछ में महाठग सुकेश ने ना सिर्फ़ नोरा को महंगे गिफ्ट्स देने का दावा किया था, बल्कि उसके साथ संपर्क में रहने की बात भी कही थी। लेकिन ईडी की तरह ही अब तक की पुलिस की जांच में भी महाठग के वो दावे हवा हवाई साबित हुए हैं। गुरुवार की पूछताछ के बाद नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर या उसके लोगों से उसकी अब तक हुई चैट की जानकारी और स्क्रीन शॉट भी पुलिस को मुहैया करवाए हैं। जो इस केस में एक सबूत के तौर पर काम आएंगे। सूत्रों की मानें तो ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाने के लिए कई आधार पेश किए हैं... और उन्हें खारिज कर पाना जैकलीन के लिए भी मुश्किल होनेवाला है.

    ईडी ने क्या कहा है इस केस पर


    ईडी ने कहा है कि जैकलीन को ये पता था कि सुकेश एक क्रिमिनल है, तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से ठगी का अपना पूरा कारोबार चला रहा है... इसके बावजूद वो सुकेश से लगातार महंगे गिफ्टस लेते रहीं... ईडी ने य़े भी कहा है कि जैकलीन को ये भी पता था कि वो करोड़ों रुपये के जो महंगे गिफ्ट्स सुकेश से ले रही हैं, वो दरअसल ठगी के पैसों से खरीदे गए हैं... लेकिन इसके बावजूद उसने अपने हाथ नहीं रोके... मुख्य गवाहों और आरोपियों के कई बयानों से ये खुलासा हुआ है कि वीडियो कॉल के जरिए जैकलीन लगातार सुकेश के संपर्क में थी... दूसरी ओर सुकेश ने भी जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स देने की बात कुबूल की है. जानकारी के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को करीब 10 करोड़ रुपये के बेशकीमती गिफ्ट्स दिए थे... जिनमें..

    लगभग 9-9 लाख रुपये की 3 पर्शियन बिल्लियां. करीब 52 लाख रुपये का एक अरबी घोड़ा, कानों में पहनने वाली 15 जोड़ी बालियां यानी कुंडल. डायमंड के सेट
    बेशकीमती क्रॉकरी. गुच्ची और शनेल जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए गुच्ची के दो आउटफिट्स. लुई वितों के कई जोड़ी जूते. हमीज़ के दो ब्रेसलेट
    एक मिनी कूपर कार. रॉलेक्स की महंगी घड़ियां और दूसरी चीजें शामिल थीं...

    सुकेश ने जैकलीन के बारे में ये कहा था...


    ईडी की पूछताछ में भी जैकलीन ने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लेने की बात कबूल की थी... उसने कहा था...

    हां, मैंने सुकेश से कई गिफ्टस लिए हैं... मैंने उससे लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से मेरे लिए हर हफ्ते Veen अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं... हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. और इसके अलावा मेरे लिए दूसरे बैंड्स के कई गिफ्टस आते थे... सुकेश अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से मेरे घर पर खाना भी भिजवाता था...

    हालांकि जैकलीन ने बाद में ये कहा था कि सुकेश ने उसे जो मिनी कूपर कार तोहफे में दी थी, उसे उसने अपने घर से वापस लौटा दिया था... जैकलीन ने कहा कि उसने जब ये तोहफा लेने से मना कर दिया तो सुकेश ने इसे वापस मंगवा लिया. ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त कर ली है... ईडी ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला भी सीज कर लिया था... इ, बंगले से करीब 82 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई थीं... ईडी की मानें तो सुकेश ने सिर्फ जैकलीन को ही महंगे गिफट्स नहीं दिए, बल्कि उसके फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे.

    परिवार को दिए गए तोहफों में कार और दूसरे महंगे सामान के अलावा 1 करोड़ 32 लाख और 15 लाख रुपये के फंड्स भी शामिल थे... उसने जैकलीन की अमेरिका में रहने वाली बहन को डेढ़ लाख डॉलर यानी करीब सवा करोड़ रुपये का लोन भी दिया था... उसे BMW X5 कार भी दी थी... सुकेश ने कथित तौर पर जैकलीन के पैरेंट्स को एक मासेराती कार और उसकी मां को बहरीन में पोर्शे कार भी गिफ्ट की थी... पूछताछ में जैकलीन ने बताया था कि सुकेश ने ऑस्टेलिया में रह रहे उसके भाई वॉरेन के खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात भी मानी थी.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜