Nora Fatehi : नोरा फतेही ने जैकलीन पर दर्ज कराया मानहानि केस, बोलीं; सुकेश से कोई सीधा संपर्क नहीं
Nora Fatehi sues Jacqeuline Fernandez : नोरा फतेही ने जैकलीन पर दर्ज कराया मानहानि केस, बोलीं सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) से कोई सीधा संपर्क नहीं, Jacqeuline Money Laundering Case News on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Actress Nora Fatehi : एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है. सुकेश चंद्रशेखर केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस समेत कई मीडिया हाउस के खिलाफ भी मानहानि का केस दायर किया है. उनका कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर कांड में उनका नाम 'गलत तरीके से घसीटा' जा रहा है.
Jacqeuline Money Laundring Case: नोरा फतेही का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर से सीधे कोई संपर्क नहीं था. बल्कि अगर उनका संपर्क था तो सिर्फ उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए ही था. नोरा फतेही ने ये भी दावा किया है कि चंद्रशेखर से कोई गिफ्ट नहीं लिया. ये साफ दावा किया है कि सुकेश से कोई उपहार नहीं लिया है.
सुकेश चंद्रशेखर न्यूज़: कोर्ट में डाली गई याचिका में ये भी दावा किया है कि इस पूरे केस के दौरान मीडिया ट्रायल भी खूब हुआ. इस मीडिया ट्रायल से उनकी प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंच रहा है. नोरा फतेही की याचिका में कहा गया है कि जैकलीन ने झूठे बयान दिए. जिसके कारण उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई.
ADVERTISEMENT
जैकलीन ने बदनाम किया तो कई डील और शो कैंसल : नोरा फतेही
Nora Fatehi sues Jacqeuline Fernandez : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोरा का आरोप है कि जैकलीन ने दुर्भावनापूर्ण कारणों से मानहानिकारक आरोप लगाया है. नोरा ने ये भी कहा है कि जैकलीन ने अपने फायदे के इरादे से मुझे अपराधी के तौर पर बदनाम करने की कोशिश की है. असल में दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से आतीं हैं. दोनों एक जैसी पृष्ठभूमि से आती हैं.
इसलिए कहीं ना कहीं जानबूझ कर नोरा को बदनाम करने की कोशिश की गई है. नोरा ने कहा है कि जैकलीन के ऐसे बयान की वजह से उन्हें कई बड़े ब्रांड के डील और शो हाथ से निकल गए हैं. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में 200 करोड़ की ठगी की जांच ईडी कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT