Noida : नौकरी छोड़ी, कानूनी किताबें पढ़ीं फिर पिता-भाई के कातिलों को सजा दिलाई, खूनी खनन माफियाओं से लड़ने की कहानी
UP News : ग्रेटर नोएडा के आकाश चौहान के संघर्ष की कहानी. खनन माफियाओं ने की थी हत्या. प्रशासन ने नहीं की थी सुनवाई. फिर ऐसे दिलाई सजा.
ADVERTISEMENT
Noida News : अपने पिता की हत्या करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए बेटे ने अपनी नौकरी छोड़ दी। क़ानून की पढ़ाई की और ख़ुद ही मुक़दमा लड़ा और अदालत से आजीवन कारावास की सज़ा दिलाई। करीब 10 साल तक चली इस कानूनी लड़ाई में कई रुकावटें आईं. जान से मारने की धमकी मिली. फर्जी केस दर्ज हुए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। ये कहानी है ग्रेटर नोएडा के रायपुर खादर गांव में रहने वाले आकाश चौहान की. इनका कहना है कि उनका लक्ष्य लोगों को न्याय दिलाना है। 31 जुलाई 2013 को आकाश चौहान के पिता पालेराम की घर में घुसे बाइक सवार तीन लोगों ने छह गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
खनन माफिया ने कराई थी हत्या
Crime News : परिजनों ने बताया कि गोली खनन माफिया राजपाल चौहान और उसके तीन बेटों ने चलाई थी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी को नामजद कर मामला दर्ज कराया. आरोप है कि पुलिस-प्रशासन ने मामले का संज्ञान नहीं लिया. पिता की हत्या के कुछ देर बाद आकाश के भाई का शव नरेला के रेलवे ट्रैक पर मिला था. वह अपने पिता की हत्या का चश्मदीद गवाह था. आकाश ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर जगह गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के पूर्व सरकारी वकील केके सिंह से हुई. उन्होंने आकाश को वकालत की पढ़ाई करने और अपने पिता की हत्या का केस खुद लड़ने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई की और हत्यारे राजपाल चौहान और उसके बेटे सोनू चौहान को उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए खुद पैरवी की. हालाँकि, सबूतों के अभाव में लोगों को बरी कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
पिता की हत्या के चश्मदीद भाई का भी कत्ल
Noida Crime Story : आकाश ने बताया कि उनके पिता पाले राम एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यमुना में अवैध खनन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस और जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हो सका. उन्होंने 2012 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उसी समय, उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम की धमकियाँ मिलने लगीं। 21 जून 2014 को छोटे भाई का शव दिल्ली के नरेला इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मिला था. आरोप है कि उसके भाई की भी रेत माफियाओं ने हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं. उनके खिलाफ बागपत में फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन इसके बावजूद वह नहीं डरे और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में लड़ते रहे.
ADVERTISEMENT