मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का पुलिसवाले कर रहे हैं पीछा, DGP से शिकायत, जानें क्यों?
NCB zonal director Sameer Wankhede is being chased by policemen in Mumbai, complaint to DGP, know why?
ADVERTISEMENT
Mumbai news : NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NCB sameer wankhede) ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी उन पर नजर रख रहे हैं. वो जहां जाते हैं उनका पीछा किया जाता है.
बताया जा रहा है कि ओशिवारा पुलिस ने श्मशान स्थल पर जाकर समीर वानखेड़े की सीसीटीवी फुटेज ली है. समीर की मां का देहांत 2015 में हो गया था, तब से समीर रोज श्मशान स्थल जाते हैं. ऐसे में ये सामने आया है कि यहां भी उनका पीछा किया गया.
इस संबंध में समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र डीजीपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पीछा किया जा रहा है. बता दें कि समीर वानखेड़े हाई प्रोफाइल क्रूज जहाज ड्र्ग्स प्रकरण की जांच कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अरेस्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि ड्रग-विरोधी एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी समीर वानखेड़े की कुछ पुलिसकर्मी ही जासूसी कर रहे हैं. इनके जरिए उन पर नजर रखी जा रही है.
ADVERTISEMENT